99 रुपये की टिकट मिली..तो देश भर के सिनेमा हॉल हुए फुल, सारे काम छोड़ Cinema Day सेलिब्रेट कर रहे लोग

कहते हैं.. सिनेमा का क्रेज हमेशा बरकरार रहता है. आम दर्शक से लेकर सिनेमा प्रेमी थिएटर में ही फिल्म देखना एन्जॉय करता है. लेकिन महंग टिकट की वजह से जनता उतना अधिक नहीं जाती है. अब Cinema Day के मौके पर जब बम्पर ऑफर मात्र 99 रुपये की टिकट मिल रही है. तो देश भर में सभी थेयटर फूल हो गए हैं. सिनेमा डे पर जनता फुकरे और जवान को पहली पसंद बना चुकी है. लगभग देश के सभी मल्टीस्क्रीन सिनेमा हॉल भर गए हैं. हर तरफ जश्न का माहौल नजर आ रहा है.

सिनेमा डे पर झूमकर पहुंची जनता, खचकाच भर गए सिनेमा हॉल

एक बार फिर से सिनेमा डे सेलिब्रेशन देश में देखने कको मिल रहा है. सिनेमा हॉल में खचखच जनता भरी नजर आ रही है, 99 रुपये के टिकट ऑफर का जनता जमकर लाभ उठा रही है और अब एक सीट भी किसी थेयटर में खली नहीं है. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, बड़े परदे पर थेयटर में बैठकर फिल्म देखना का मजा लोगों में बरकरार है.

अगर हमेशा के लिए थिएटर मालिक टिकट की प्राइस कम कर दें, तो कभी भी बॉक्स ऑफिस पर कोई फिल्म फ्लॉप नहीं होगी. ऐसा लगभग देखने को मिलेगा. जिसका उदाहरण अभी Cinema Day सेलिब्रेशन में देखने को मिल रहा है. सारे मल्टीस्क्रीन थिएटर्स खचाखच भरे हुए हैं. इसा माहौल बना है मानों पूरे जनता सारे काम छोड़कर फिल्म एन्जॉय करने आ गई है. जो लोग 12 अक्टूबर तक टिकट बुक कर चुके हैं, वह फायदे में हैं. क्योंकि उसके बाद किसी को एक भी सीट नहीं मिल पा रही है.

भारत और पाक मैच का क्रेज भी हुआ पीछे!

आपको बता दें कि, 13 अक्टबर को भारत और पाक के बीच वर्ल्डकप खेला जाना था, लेकिन अब यह 14 को खेला जायेगा, सिनेमा डे का ऐसा क्रेज हुआ की मैच भी पीछे रह गया, हर तरफ जनता सिनेमा हॉल में भर गई है. शायद ही कोई मल्टीस्क्रीन बचा होगा जिसमे एक भी सीट खली हो. बुक माइ शो पर जब आप टिकट देखने जायेंगे तो पाएंगे चारों तरफ टिकट खचाखच भरी हुई है. एक सीट भी फ्री नहीं मिल रही. इस दौरान फुकरे और जवान को जनता सबसे ज्यादा पसंद कर रही है.

Leave a Comment