ये हैं बॉलीवुड के मशहूर विलेन्स के बेटे, कोई फिल्मों में है सक्रीय..तो कोई कर रहा ये काम

लगभग कुछ समय बाद ही फादर्स डे आने वाला है। जून माह के दूसरे रविवार को यह को मनाया जाता है। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ मशहूर खलनायकों के बेटों (Son of Popular Villains) के बारे में बताते हैं। इनमें से कुछ तो इंडस्ट्री में एक्टिव रहते हैं। लेकिन कुछ को लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद होता है।

बॉलीवुड के मशहूर विलेन (Son of Popular villains) डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिन्जिंग भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं। पिछले दिनों यह अपनी डेब्यू फिल्म स्कॉट को लेकर काफी सुर्खियों में थे। यह एक्शन, इमोशन और थ्रिल मूवी हैं।

अमरीश पुरी बॉलीवुड के सबसे सफल खलनायकओं (Son of Popular Villains) की लिस्ट में आते हैं। लेकिन उनके बेटे राजीव पुरी लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करते हैं। जहां अमरीश पुरी ने फिल्मों में विलेन के अलावा कई सारे किरदार निभाए हैं। तो वहीं उनके बेटे राजीव पुरी ने फिल्मों में कभी दिलचस्पी नहीं दिखाई ।

मशहूर विलेन और जाने-माने स्टंटमैन रहे एमबी शेट्टी के बेटे हैं रोहित। रोहित बॉलीवुड के सफल डायरेक्टर हैं, उन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्में दी. एमबी शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत फाइट इंस्ट्रक्टर के तौर पर की थी। इसके बाद वह एक्शन डायरेक्टर बने और फिर एक्टर।

बॉलीवुड के हैंडसम अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार रहे कबीर बेदी ने कई सारी फिल्मों में काम किया है और उन्होंने ज्यादातर विलेन का किरदार निभाया है. उनके बेटे का नाम आदम बेदी है। आदम एक इंटरनेशनल मॉडल है और अपने पिता की तरह काफी ज्यादा हैंडसम है।

मशहूर विलेन शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत भी बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं। आपको बता दें कि शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर की बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में आती हैं।

Leave a Comment