अपने बॉलीवुड करियर में एक अदद हिट फ़िल्म के लिए तरसते रहे हैं ये 5 अभिनेता

बॉलीवुड की दुनिया में काम करने का मौका मिलना बड़ी बात होती है। लेकिन उससे भी बड़ी जिम्मेदारी है होती है कि दर्शकों की उम्मीदों पर आप खरे उतर सकें। इस कसौटी पर खरा उतरने के लिए स्टार्स सालों से मेहनत करते हैं। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे सितारे (Bollywood actors) होते हैं जो तमाम कोशिशों के बाद भी फेल हो जाते हैं। सपना तो हर कोई देखता है कि बॉलीवुड में हमेशा मौजूद रहे और पूरे धूमधाम से इन सभी सितारों को लांच भी किया जाता है और कोशिश भी यही होती है कि उन्हें बार-बार मौका मिले।

लेकिन सितारे अपने मौके को भुनाने में असफल हो जाते हैं यह है कि अब शायद ही कोई सितारों को जानता होगा तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड सितारों (Bollywood Flop actors) के बारे में बताते हैं। जो फ्लॉप साबित हुए है।

हरमन बवेजा

Harman Baweja

हरमन को किसी समय पर रितिक रोशन का रिप्लेसमेंट माना गया था। वह ना सिर्फ ऋतिक जैसे दिखते थे बल्कि वह ऋतिक जैसा डांस भी कर सकते थे। लेकिन यही तुलना उनके करियर पर भारी पड़ी। फिल्म निर्माता पप्पी बावेजा और निर्देशक हैरी बावेजा के सुपुत्र हरमन के लिए बॉलीवुड में लेना कोई बड़ी बात नहीं थी। उन्होंने साल 2008 में मेगा बजट फिल्म लव स्टोरी अपने करियर की शुरुआत भी की थी। हालांकि उन दिनों को प्रियंका चोपड़ा के साथ रिलेशनशिप में भी थे और डेब्यु फिल्म के अलावा 2009 में उनकी दो फिल्में और पर्दे पर आई थी। जो बुरी तरीके से फ्लॉप साबित हुई थी हरमन लंबी छुट्टी पर चले गए और साल 2014 में शिल्पा शेट्टी और सनी देओल की मदद से फिल्म ढिश्कियाऊं से वापसी करने की कोशिश की लेकिन फिल्म बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई।

उदय चोपड़ा

Flop actor uday chopra

यशराज बैनर का नाम उदय चोपड़ा (Bollywood actor) से हमेशा जुड़ा रहा है और बड़े नाम का बड़ा दबाव उनके ऊपर हमेशा रहा है। साल 1991 में ‘लम्हे’ में असिस्टेंट के तौर पर काम करने वाले उदय ने 9 सालों तक पर्दे के पीछे रहकर ही काम किया। साल 2000 में फिल्म मोहब्बतें के जरिए बतौर हीरो उन्होंने एंट्री ली जबरदस्त बॉडी के साथ फिल्मी दुनिया में उन्हें काफी ज्यादा पसंद भी किया गया और उन्हें बढ़िया प्रचार भी मिला। लेकिन वह भीड़ को थिएटर तक लाने में नाकामयाब रहे।

कुणाल कपूर

Kunal never give a Hit film

इस बात को बिना किसी शक के कहा जा सकता है कि कुणाल अच्छे एक्टर हैं और बेहद संजीदा अभिनय भी करते हैं। लेकिन आज भी वह सपोर्टिंग कास्ट के तौर पर ही ज्यादा जाने जाते हैं और वह बदकिस्मत रहे हैं कि उनकी कोई भी सोलो फिल्म अभी तक फिल्मी दुनिया में करिश्मा नहीं दिखा पाई है। कुणाल के कैरियर में रंग दे बसंती डॉन टू डियर जिंदगी जैसी सजना मौजूद है जिनके लिए उन्हें हमेशा तारीफ भी मिलती है।

अर्जुन रामपाल

Aruj rampal films

उन्होंने हर बड़े हीरो के साथ स्क्रीन साझा किया है। उनके नाम पर कई सारी हिट फिल्में भी हैं। लेकिन एक भी उनके पास सोलो हिट फिल्म नहीं है मल्टीस्टारर फिल्मों के बाहर जब भी बॉलीवुड के इस हैंडसम हंक ने काम किया है। तो वह हमेशा ही फ्लॉप हुए हैं।

फरदीन खान

Fardeen khan Movies

साल 2010 में फिल्म दूल्हा मिल गया के बाद फरदीन ने बॉलीवुड को हमेशा के लिए बाय-बाय कह दिया था। साल 1998 में प्रेम आंगन जैसी फ्लॉप फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले फरदीन का बॉलीवुड सफर थोड़ा बदकिस्मत ही रहा है। उन की सुपरहिट फिल्में प्यार तूने क्या किया का सारा श्रेय उर्मिला एक्टिंग को मिला। इसके बाद सभी ने कई फिल्मों में काम किया और नो एंट्री जैसी हिट फिल्म दी उनके हिस्से में आई लेकिन इसका श्रेय भी उन्हें नहीं मिला।

Leave a Comment