Oscars Nomination List 2023: चुनी गई यह भारतीय फिल्में, आलिया की गंगूबाई और कांतारा भी शामिल

दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय फिल्म अवार्ड ऑस्कर का 95वां संस्करण (Oscars Award 2023) कुछ समय बाद आयोजित होने वाला है. इसको लेकर लगातार तमाम चर्चाएं जारी हैं. इस बीच अब इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट होने वाली कुछ फिल्मों के नामों की लिस्ट (Oscars Nomination list) जारी हुई है. बस फिर क्या था इस लिस्ट के सामने आते ही भारत में भी लोग ख़ुशी से झुम उठे. हालांकि अभी तो यह सिर्फ नॉमिनेशन लिस्ट के लिए चयन की गई हैं. लेकिन लिस्ट में कई भारतीय फिल्मों ने जगह बनाई है.

गौरतलब है कि, ऑस्कर यानी अकेडमी अवार्ड हर साल आयोजित होता है. इसमें दुनिया भर से अलग अलग कई फिल्में आती हैं जिनमे से कई सेलेक्ट होती हैं. लेकिन ऑस्कर पाने वाली फिल्में कम होती हैं. हालांकि लोगों के लिए इस अवार्ड की नॉमिनेशन लिस्ट (Oscars Nomination list) में शामिल हो जाना भी बहुत बड़ी बात होती है.

यह भी पढ़ें: IMDB Top 10 stars List: आलिया और ऐश्वर्या का जलवा, पुष्पा वाले अल्लू अर्जुन और ऋतिक का नाम भी..

यह भारतीय फिल्में ऑस्कर नोमिएशन के लिए योग्य

अब हाल ही में, एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर के लिए योग्य 301 फीचर फिल्मों की सूची जारी की है. दिलचस्प बात यह है कि, इस लिस्ट में भारतीय फिल्मों ने भी अपनी जगह बनाई है. लिस्ट (Oscars Nomination list 2023) में एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’, संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’, Vikrant Rona शामिल हैं. यही नहीं, इस लिस्ट में गुजराती फिल्म ‘छे’ल्लो शो’ ने भी अपनी जगह बनाई है.

नॉमिनेट होगी या नहीं इसकी गारंटी नहीं

अब आपको खास बात बता दें कि, अभी इन फिल्मों को सिर्फ नॉमिनेशन के लिए योग्य माना गया है. यानी इस लिस्ट में शामिल होने से यह गारंटी नहीं मिलती है कि फिल्म अकादमी पुरस्कारों (95th Academy Awards) की फाइनल लिस्ट का भी हिस्सा बनेगी. बता दें कि अंतिम लिस्ट की घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी और ऑस्कर 12 मार्च को होने हैं. इस नॉमिनेशन लिस्ट में जिस फिल्म का नाम आएगा वह दिलचस्प होगा और वो फिल्म ऑस्कर अवार्ड हासिल करने की रेस में आ जाएगी.

किन लोगों को मिलता है सबसे बड़ा अवार्ड Oscar?

जानकारी के लिए बता दें कि अकादमी अवार्ड, जिसे ऑस्कर अवार्ड (95th Oscars Award News) के नाम से लोग जानते हैं. यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय और एक प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार है. यह सम्मान इंटस्ट्री में कलात्मक व्यक्तित्वों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है. यह एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में सम्मानित हुए निर्देशक SS Rajamouli, फिल्म RRR के लिए मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड

इस बार 95वां एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन 12 मार्च, 2023 को लॉस एंजेलिस के डॉली थिएटर में होगा. टीवी स्टार जिमी किमेल इस साल ऑस्कर को होस्ट करेंगे. दुनिया भर से अलग अलग फिल्में इस अवार्ड की नॉमिनेशन लिस्ट (Oscars Nomination list) में आने के लिए शामिल की जाती हैं. लेकिन आखिर में कम ही फ़िल्में ऑस्कर लिस्ट में शामिल होती हैं और अवार्ड तो गिनी चुनी फिल्मों को मिलता है.

Leave a Comment