Thor का बॉक्स ऑफिस पर आया तूफान, वर्ल्डवाइड कलेक्शन सुनकर आपको च’क्क’र आ जायेगा..

हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक Thor 4 दिन पहले रिलीज हुई थी. अब यह दुनिया भर में धू’म म’चा रही है. फिल्म ने महज 4 दिन में ही हजारों करोड़ की कमाई कर ली है जिसको सुनकर हर कोई हैरान रह गया. जाहिर है हॉलीवुड फिल्मों का बजट भी काफी अधिक होता है. लेकिन भारत में भी लगातार बढ़ते क्रेज के चलते यहां भी शानदार कमाई हो रही है. अब 4 दिन के कलेक्शन की जो रिपोर्ट सामने आई है वह बहुत ही ज्यादा अधिक है.

गौरतलब है कि Thor एक पॉपुलर फ्रेंचाइज है जिसके पहले 3 पार्ट भी काफी शानदार थे. ऐसे में अब दर्शक इसके चौथे पार्ट को देखने के लिए भी काफी बेताब हैं. इसका अंदाजा अब फिल्म के बॉक्स ऑफिस से भी साफ दिखाई दे रहा है.

Thor Love And Thunder World Wide Collection

क्रिस हेम्सवर्थ हॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार में से एक हैं. उनकी फैन फॉलोविंग न सिर्फ अमेरिका बल्कि कई देशों में है. क्रिस के लुक और उनकी पर्सनैलिटी के लोग दीवाने हैं. अब काफी टाइम बाद उनकी फिल्म आई है तो भला फैन्स सिनेमा घरों में न जाएँ ऐसा हो नहीं सकता.

जाहिर है रिलीज से पहले ही इसका एडवांस बुकिंग काफी हाई जा रही थी. इससे साफ़ था कि फिल्म भारत में भी बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार करेगी. तो वहीं अब फिल्म 4 दिन का कलेक्शन तो हैरान करने वाले हैं जिसमे लंदन में सबसे ज्यादा कमाया हो रही है.

Chris Hemsworth Movie Box office World Wide in 4 Days

आपको बता दें कि भारत में तो उतना अधिक 4 दिन का कलेक्शन नहीं है, लेकिन फिर भी कई बड़ी फिल्मों से काफी अधिक है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि 1,983 करोड़ के बजट में बनी ‘थॉर-4’ ने इंडिया से चौथे दिन यानी फर्स्ट संडे को 18.40 करोड़ का बिजनेस किया है.

इससे पहले फिल्म ने तीसरे दिन (शनिवार) 17 करोड़, दूसरे दिन (शुक्रवार) 11.5 करोड़ और पहले दिन (गुरुवार) 18.5 करोड़ की कमाई की थी. इस हिसाब से फिल्म ने 4 दिन में इंडिया से अब तक 64.80 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है.

इंडिया में इस फिल्म को 7 जुलाई को 2,800 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. ट्रेड एनालिस्टों को उम्मीद है कि यह फिल्म अगले एक-दो दिन में सिर्फ इंडिया से ही 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी. जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म को इंडिया के एक दिन बाद 8 जुलाई को वर्ल्ड वाइड रिलीज किया गया था.

US से फिल्म ने 3 दिन में 1,135 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं इसके अलाव अन्य देशों से फिल्म ने 3 दिन में 1,262 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस हिसाब से फिल्म ने इंडिया और वर्ल्ड वाइड 4 दिन में अब तक करीब 302M $ यानी 2400 करोड़ रुपए से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को वर्ल्ड वाइड 7,834 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.

ट्रेड एनालिस्टों को उम्मीद थी कि ‘Thor फर्स्ट वीकेंड में वर्ल्ड वाइड 2,538 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लेगी. लेकिन उस हिसाब से कमाई कम ही हो पाई है. बहरहाल बजट के लिहाज से देखें तो फिल्म ने अभी कुछ खास नहीं कमाया है. हालांकि अभी तो सिर्फ 4 दिन ही हुए हैं और यह फिल्म लाइफ टाइम में वर्ल्ड वाइड 10 हजार करोड़ रुपये तक तो कमाई कर ही लेगी, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.

Leave a Comment