Tiger 3 Box office: 500 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाले हैं टाइगर, जाने 13 दिन में कितनी हो गई कमाई

टाइगर बनकर आये सलमान ने तूफ़ान ला दिया है. इस बार जितना दमदार एक्शन सलमान का दिखा, उतना ही ज्यादा कैटरीना ने अपने एक्शन से लोगों का दिल जीता. कैटरीना का बाइक चीज सीक्वेंस हो या फिर टॉवल फाइट सीन, दोनों ने दर्शकों के झूमने पर मजबूर कर दिया और लोग दीवाने बन गए. यही वजह है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी बम्पर कमाई कर रही है. अब 13 दिनों में Tiger 3 Box office नंबर 500 करोड़ के करीब वर्ल्डवाइड पहुँचने वाला है.

सलमान और कैटरीना ने मचा दिया धमाल

टागर और जोया की जोड़ी ने फिर से धमाल मचा दिया है. यह जब भी आते हैं तो दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डोज मिलता है. जितनी तारीफ़ इनके एक्शन की की जाए, उतनी ही तारीफ फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा की बनती है. क्या कमाल निर्देशन किया है. जो डायरेक्र्टर अब तक फेमली ड्रामा और कॉमेडी बनाता था. उसने पहली बार में ही टायगर जैसी धांसू फिल्म बना दी.

यही वजह है अब Tiger 3 Box office वर्ल्ड वाइड लेवल पर 430 करोड़ हो गया है. जल्द ही अब यह कलेक्शन 500 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली है. वहीं बात करें इण्डिया में तो यहाँ भी शानदार कमाया जारी है. हालांकि बीच में थोड़ा डाउन हो गया था. लेकिन फिल्म फिर से पेस पकड़ी है. शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में काफी उछाल दर्ज किया गया है. अब यह नंबर 250 करोड़ के करीब जा पहुंचा है. हालांकि यह सलमान और टाइगर के हिसाब से कम नजर आ रहा है.

टाइगर 3 कहाँ चूक गई

जबरदस्त एक्शन, दिमाग हिला देने वाले सीन और धांसू प्लाट के बाद भी फिल्म क्यों 400 या 500 करोड़ तक नहीं पहुँच पाई. हालांकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन में तो यह नंबर पार होने वाला है. लेकिन इतना इण्डिया में होने का अनुमान लगाया जा रहा था. लेकिन फिल्म रिलीज के बाद इतनी नेगेटिविटी हुई जो दर्शक भारी संख्या में फिर थिएटर नहीं जा रहे. इसी वजह से फिल्म 13 दिन में 250 करोड़ का इण्डिया कलेक्शन कर पाई है. स्टोरी लाइन भी फिल्म की मेगा ब्लॉकबस्टर न होने की वजह मानी जा रही है.

Leave a Comment