कुछ ही दिन में ध’ड़ाम हुआ TikTok, भारतीय लोगों ने किया ऐसा की 4.3 से 1.3 हो गई रेटिंग

कभी गूगल प्ले स्टोर पर अपना कब्जा जमाने वाला सोशल मीडिया एप टिकटॉक (TikTok rating) आज औंधे मुंह गिरा हुआ नजर आ रहा है. भारतीय लोगों की ताकत और एकता के आगे यह चाइना का यह एप मु’श्किल वक्त से गुजर रहा है. इस एप की रेटिंग 4.3 से सीधा 1.3 हो गई है. जाहिर है पिछले कुछ दिनों से यह एप अपने प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले कुछ वीडियोज की वजह से वि’वादों में है. यही नहीं लगातार इसको भारत में बैन किये जाने की भी मांग जारी है.

ऐसे में अब इस एप को भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है. जाहिर सी बात है जब किसी एप की रेटिंग डाउन होती है तो उसकी विश्वसनीयता के साथ ही उसकी कमाई पर भी भारी असर पड़ता दिखाई देता है.

टिक टॉक को लगा बड़ा झ’टका, इतनी नीचे गिर गई रेटिंग

चाइना का सोशल मीडिया एप टिकटॉक (TikTOk rating) इन दिनों काफी विवादों में घिरा हुआ है. टिकटॉकर फैजल के वीडियो के साथ ही कुछ अन्य वीडियो को लेकर हुए विवाद के बाद लोग इसको बैन करने की मांग कर रहे हैं. यह तेजी से बढ़ती ही जा रही है. लगातार एप को बैन करने की उठ रही मांग के बीच ही अब इस एप को त’गड़ा झ’टका भी लगा है. जी हां जो एप कभी गूगल प्ले स्टोर पर अपनी बादशाहत कायम किये हुए थे और एडिटर्स चॉइस में था. उसकी रेटिंग आज घटकर 1.3 आ गई है. भारतीय लोगों ने ऐसा काम कर दिया कि, इसकी रेटिंग बिलकुल नीचे आ गई है. दरअसल जब किसी एप को नि’गेटिव और खराब रिव्यू मिलते हैं तो उसकी रेटिंग डाउन हो जाती है. वही हाल TikTOk के साथ भी हो गया है और एप की रेटिंग बिलकुल नीचे आ गई.

इससे कंपनी को भी भारी नुक्सान होगा और उनकी कमाई पर भी भरी असर देखने को मिलेगा। बहरहाल लोगों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है वह इस एप को भारत में बैन करने की मांग लगातार कर रहे हैं. ट्विटर पर #BanTikTok अभी भी ट्रेंड कर रहा है.

Leave a Comment