स्विट्जरलैंड के सबसे ऊंचे पर्वत पर लहराया तिरंगा, PM मोदी ने कहा-कोरोना हारेगा..मानवता जीतेगी

एक तरफ जहां कोरोना का प्रभाव लगातार दुनिया भर में बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. तो वहीं दुनिया भर के कई बड़े देश कोरोना से लड़ने के भारत के तरीके की दुनिया भर में सराहना भी हो रही है. कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने पीएम मोदी की तारीफ़ भी की. इस कड़ी में अब स्विट्जरलैंड ने भी भारत की सराहना की है, लेकिन उनके इस अंदाज की दुनिया भर में चर्चा हो रही है. दरअसल स्विट्जरलैंड के सबसे ऊंचे पर्वत (Tiranga shines on Alps Mountain) पर जब तिरंगा चमकता हुआ दिखाई दी टी हर कोई गददग हो उठा और यह नजारा देखता ही रह गया.

इस दृश्य को देखकर प्रधानमंत्री मोदी भी काफी गदगद हुए और उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोरोना हारेगा।

स्विट्जरलैंड के पर्वत पर लहराया तिरंगा

गौरतलब है कि, हाल ही में अमेरिका से लेकर ब्रिटेन जैसे बड़े देशों ने भी भारत की ताकत को माना। कोरोना से लड़ने के भारत के तरीके की दुनियाभर में सराहना हो रही है। इस कड़ी में अब स्विट्जरलैंड ने भी भारत की प्रशंसा की है, हालांकि उसका तरीका थोड़ा अनूठा रहा। दरअसल स्विट्जरलैंड ने आल्प्स के मैटरहॉर्न पर्वत (Tiranga shine on Alps mountain) पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की रोशनी की। इस पर्वत पर जब तिरंगा चमकता हुआ दिखाई दिया तो हर कोई इस दृश्य को देखता ही रह गया और अब यह तस्वीर हर तरफ छाई हुई है. 24 हजार से भी अधिक की ऊंचाई पर जब आल्प्स पर्वत (Alps Mountain) पर तिरंगा चमका तो हर कोई गदगद हो उठा.

दरअसल पर्वत पर तिरंगे (Tiranga on Alps mountain) के रूप में दिख रही इस रोशनी के जरिए स्विजट्जरलैंड ने कोरोना महामारी से जीतने की उम्मीद और जज्बे का संदेश दिया है। स्विट्जरलैंड में भारतीय दूतावास ने इस फोटो को ट्विटर पर शेयर किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि पूरी दुनिया कोविड-19 से लड़ाई में एकजुट है। मानवता निश्चित रूप से इस महामारी से जीतेगी।

Leave a Comment