PM मोदी एक चमत्कारी व्यक्ति हैं, आने वाले समय में लोग उनको भगवान की तरह पूजेंगे- तीरथ सिंह रावत

प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ तो कई नेता करते रहते हैं. लेकिन हाल ही में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath singh Rawat Praise PM Modi) ने उनकी तुलना भगवान राम और कृष्ण से कर दी. तीरथ का बयान काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है और सोशल मीडिया पर भी इसकी काफी चर्चा हो रही है.

दरअसल तीरथ ने कहा कि जिस तरह से द्वापर और त्रेता युग में भगवान राम व कृष्ण को लोग उनके कामों की वजह से भगवान मानने लगे थे उसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आने वाले समय में भगवान राम और कृष्ण की तरह मानने लगेंगे.

पीएम मोदी एक चमत्कारी व्यक्ति हैं- तीरथ सिंह

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीरथ सिंह रावत (Tirath singh Rawat Praise PM Modi) हरिद्वार में हंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित नेत्र कुंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, वह पीएम मोदी को भगवान राम की तरह ही मानते हैं. हरिद्वार में नेत्र कुम्भ कार्यक्रम में बोलते हुए तीरथ सिंह रावत, मोदी की तारीफ करते-करते इतना अधिक भावनाओं में बह गए कि वह उन्हें कलयुग का भगवान राम मानने लगे.

पीएम मोदी एक चमत्कारी व्यक्ति हैं- तीरथ सिंह
Image credit: Google

बताया जा रहा है कि, इस कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक चमत्कारी व्यक्ति हैं. उन्होंने अपने कार्यों से ऐसे कर दिखाया है कि पहले भारत के राष्ट्राध्यक्षों को दुनिया में कोई खास तवज्जो नहीं मिलती थी, मगर आज दुनियाभर के बड़े से बड़े नेता पीएम मोदी के साथ केवल फ़ोटो खिंचवाने के लिए लालायित रहते हैं.

लोगों को पीएम की जय-जयकार करनी चाहिए- रावत

यही नहीं उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जिस तरह से द्वापर और त्रेता में भगवान राम व कृष्ण ने समाज के लिए इस तरह के कार्य किये थे कि लोग उन्हें भगवान मानने लगे थे.

तीरथ रावत बोले- पीएम मोदी को लोग भगवान की तरह पूजेंगे

आने वाले समय में लोग मोदी को भी भगवान राम के रूप में ही देखेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी देश में इस तरह के कार्य कर रहे हैं कि उनकी लोगों को जय-जयकार करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है. अब उनका यह बयान सोशल मीडिया पर भी चर्चा में बना है जिसपर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Leave a Comment