अगर आप भी Lockdown में घर पर हो रहे हैं बोर तो एक बार जरूर देखिए ये 5 कॉमेडी फ़िल्में

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लॉक डाउन (Corona Lock down) की अवधि बढ़ा दी गई है. इस बीच हर कोई अपने-अपने घरों में रहकर अलग-अलग तरह से टाइम पास कर रहा है. ऐसे में आप भी अपने घर पर यदि बोर हो रहे हैं तो आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही कॉमेडी फिल्मों (Comedy Films) के बारे में बताते हैं। जिनको देखने के बाद आपका पेट हंस-हंस के दर्द होने लगेगा तो चलिए शुरू करते हैं।

पड़ोसन

Padosan Movie Poster

सबसे पहले बात करते हैं 1968 मैं रिलीज हुई फिल्म पड़ोसन की. फिल्म की कहानी आपके चेहरे पर से स्माइल हटने नहीं देगी। पड़ोसन की पूरी कहानी अपनी पड़ोसन लड़की को इंप्रेस करने की है, जिसमें चटपटे अंदाज में दिखाया गया है. कहानी भोले बने सुनील दत्त और उनकी चंचल पड़ोसी बिंदु यानी कि सायरा बानो की है।

गोलमाल

Golmal Comedy Film

1979 में रिलीज हुई ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘गोलमाल’ को लोग आज भी देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इस फिल्म में अभिनेता अमोल पालेकर ने कमाल की एक्टिंग की है। फिल्म में अमोल पालेकर ने एक साथ दो किरदारों को निभाया है। एक में अमोल मूंछों के साथ दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरे में वह बिना मूछों के हैं। हालांकि फिल्म (Comedy Films) की कहानी बहुत ज्यादा मजेदार है।

चुपके-चुपके

1975 में रिलीज हुई फिल्म चुपके चुपके को देखकर आप आज भी हसने को मजबूर हो जाएंगे। यह फिल्म सिचुएशनल कॉमेडी पर आधारित है। आपको बता दें कि इस मूवी के अंदर कई सारे सीन ऐसे हैं। जो देखने के बाद आपको याद भी रहेंगे अभिनेता धर्मेंद्र का एक नए रूप इस मूवी के अंदर आपको देखने को मिलेगा।

अंदाज़ अपना अपना

Andaz apna apna Poster

1994 में रिलीज़ हुई फ़िल्म अंदाज़ अपना अपना के किरदार आज भी लोगों के दिमाग में है। इस फिल्म में बॉलीवुड के दो सुपरस्टार यानी कि सलमान खान और आमिर खान की जबरदस्त कॉमेडी आपको देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि वह इस फिल्म में आपको शक्ति कपूर का किरदार भी देखने को मिलेगा।

हेरा फेरी

Hera pheri

साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म हेरा फेरी को कौन भूल सकता है। इस मूवी के अंदर अक्षय कुमार, परेश रावल। सुनील शेट्टी ने लोगों को खूब हंसाया था। इतना ही नहीं कॉमेडी के नाम पर यह मूवी सबसे अच्छी साबित हुई थी।

Leave a Comment