Oscar Award history: टॉप रेटेड फिल्मों की लिस्ट जारी, “लाल सिंह” ने दिखाया जलवा.. देखें पूरी लिस्ट

पिछले कुछ दिनों से भारत में भी ऑस्कर अवार्ड्स की चर्चा जोरों से हो रही है. लगातार इससे जुड़े अपडेट सामने आ रही है. हाल में राजामौली की फिल्म RRR के एक गाने को भी इसमें लिस्ट किया गया था. जिसके बाद और भी अधिक चर्चा होने लगी. तो इसी बीच अब ऑस्कर अवार्ड के इतिहास में शामिल हुई अब तक की भारतीय फिल्मों की एक लिस्ट सामने आई है. इसमें आमिर खान की फिल्म ने भी बाजी मा’र ली है.

किन लोगों को मिलता है सबसे बड़ा अवार्ड Oscar?

जानकारी के लिए बता दें कि अकादमी अवार्ड, जिसे ऑस्कर अवार्ड (95th Oscars Award News) के नाम से लोग जानते हैं. यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय और एक प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार है. यह सम्मान इंटस्ट्री में कलात्मक व्यक्तित्वों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है. यह एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Oscars Nomination List 2023: चुनी गई यह भारतीय फिल्में, आलिया की गंगूबाई और कांतारा भी शामिल

यह हैं टॉप रेटेड फिल्में जो ऑस्कर में हुई नॉमिनेट

दरअसल हाल में आईएमडीबी ने कुछ टॉप रेटेड भारतीय फिल्मों की एक लिस्ट शेयर जारी की है. जो ऑस्कर पुरस्कारों की विभिन्न श्रेणियों में नामित हो चुकी हैं. इसमें सबसे पहली फिल्म 1957 में मदर इंडिया के साथ सिलसिला शुरू हुआ, कई फिल्मों ने ऑस्कर पुरस्कारों की दौड़ में अपना नाम दर्ज कराया है.

हालांकि पुरस्कार जीतने में कामयाब रहने वाली कुछ ही फिल्में रही हैं. इस साल,ऑस्कर की दौड़ में भारत ‘आरआरआर’ से ‘नाटू नाटू’ को सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए, ‘ऑल दैट ब्री’थ्स’ को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर फिल्म के लिए और ‘द एलीफेंट’ को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु फिल्म के लिए नामांकित किया गया है. इस तरह इस बार भारत की मौजूदगी काफी मौजूद है.

यह भी पढ़ें: HCA Film Award: RRR का हॉलीवुड में जलवा, राजामौली बोले- यह बड़ा सम्मान हमारी भारतीय इंडस्ट्री के लिए

आमिर की फिल्म नंबर 1 पर आ गई

1. लगान-8.1
2. आरआरआर- 7.9
3. सलाम बॉम्बे!- 7.9
4. मदर इंडिया- 7.8
5. पीरियड, ऐंड ऑफ सेंटेंस- 7.4
6. द एलिफेंट व्हिस्परर्स- 7.3
7. राइटिंग विद फायर- 7.3

Leave a Comment