फिर दिखा ट्रंप का बॉलीवुड प्रेम, मोटेरा में संबोधन के दौरान DDLJ और शोले को किया याद

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के भारत दौरे पर आये हुए हैं. सोमवार को जहां वह दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा में लाखों लोगों को संबोधित कर रहे थे, तो इस दौरान उनका एक बार फिर बॉलीवुड (Trump Love Bollywood) प्रेम देखने को मिला है.

जी हां ट्रंप ने अपने संबोधन के दौरान भारत की तारीफ और यहां की खाशियत बताते हए बॉलीवुड इंडस्ट्री का भी जिक्र किया। साथ ही उन्होंने शाहरुख़ खान की सबसे चर्चित फिल्म DDLJ और शोले का भी नाम लिया।

ट्रंप को भाया बॉलीवुड

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक राजनीति के साथ ही फिल्मों में भी काफी दिलचस्प रखते हैं. फिल्मों (Trump Love Bollywood) के प्रति उनका प्रेम अक्सर देखने को मिल जाता है और यह एक बार फिर देखने को मिला जब वह भारत में देश की लाखों को जनता को मोटेरा स्टेडियम से संबोधित कर रहे थे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने भाषण में भारतीय सिनेमा का जिक्र करते हुए कहा, ‘भारत हर साल 2000 से अधिक फिल्में बनाता है, जो बॉलीवुड है. पूरी दुनिया में इसका स्वागत किया जाता है, लोग भांगड़ा-म्यूज़िक का जिक्र करते हैं. लोगों को DDLJ भी काफी पसंद है. भारत ने दुनिया को सचिन, विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी दिए हैं, जिन्हें दुनिया भर के लोग पसंद करते हैं.’

आयुष्मान की फिल्म पर भी दी थी प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि, इससे पहले जब डोनाल्ड भारत नहीं आये थे तब भी उन्होंने बॉलीवुड फिल्म को लेकर दिलचस्पी दिखाई थी. जी हां ट्रंप ने हाल ही में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ को प्रतिक्रिया दी थी और इसे बढ़िया फिल्म बताया था. वहीं इसके बाद आयुष्मान ने उनसे फिल्म को देखने का भी अनुरोध किया और ट्रंप का यह ट्वीट भी काफी वायरल हो गया था.

Leave a Comment