OMG: ठ’गी करने के मामले में गिरफ्तार हुआ यह अभिनेता! 141 करोड़ रूपए के हेरफेर का है मामला..

मायानगरी मुंबई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां पर एक अभिनेता को कई साल पुराने एक ठ’गी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. यह कोई और नहीं बल्कि, एकता कपूर के सीरियल ‘कुसुम’ और ‘कुमकुम’ जैसे टीवी शो का ह‍िस्‍सा रह चुके एक्टर अनुज सक्सेना (TV Actor Anuj Saxena) हैं. अनुज को एक धो’खाध’ड़ी के मामले में ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया है.

मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने अनुज को ग‍िरफ्तार क‍िया है. अनुज एक फार्मा कंपनी के सीओओ भी हैं.

जाने क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला करीब 9 साल पुराने केस से जुड़ा है. दरअसल एक निवेशक ने अपनी शिकायत में कहा था कि उन्हें साल 2012 में कंपनी के सावधि जमा में निवेश करने पर भरपूर मोटा रिटर्न का आश्वासन दिया गया था, हालांकि साल 2015 में मैच्योरिटी के वक्त जमा राशि का कंपनी ने जवाब नहीं दिया।

टीवी अभिनेता अनुज सक्सेना गिरफ्तार

वहीं अब इस मामले की सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश ने कहा कि अनुज कंपनी में उच्च पद पर यानी COO हैं. इसका मतलब है कि वे क’थित धो’खाध’ड़ी से अनजान नहीं हैं. व‍िशेष अदालत ने अनुज (TV Actor Anuj Saxena) को सोमवार तक EOW की हिरा’सत में भेजा है. हालांकि, अनुज ने यह कहते हुए इसका विरो’ध किया है कि वे एक चिकित्सा व्यवसायी हैं और उनकी एक कंपनी किट और सैनिटाइजर बनाती है, जो म’हामा’री के बीच आवश्यक हैं. अब देखना होगा कि, आखिर इस मामले में आगे क्या होता है.

मामले पर अनुज ने कही बड़ी बात

इस पूरे मामले में अभिनेता अनुज (Anuj Saxena) का कहना है कि उन्हें 2015 में कंपनी का सीओओ बनाया गया था और उन्हें इसके पहले हुए किसी भी लेन-देन की कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में अब यह मामला काफी उलझा हुआ नजर आ रहा है, जिसको अब अधिकारी जांच और पूछताछ के बाद ही सुलझा पाएंगे।

हालांकि देखना होगा कि, आखिर इस मामले में किसके आरोप सही साबित होते हैं. क्या निवेशकों की बात सही है, या फिर अभिनेता जो कह रहे हैं कि, वह तो 2015 में इस पद पर आये थे और उससे पहले हुए लेन देने की उनको जानकारी नहीं है. बहरहाल अभी तक अलग-अलग रिपोर्ट्स में यह जानकारियां सामने आई हैं.

अभिनेता पर दर्ज है यह केस

रिपोर्ट्स की माने तो, अनुज पर धो’खाध’ड़ी और आप’रा’धिक सा’जि’श का मामला दर्ज है. जिसकी शिकायत एक निवेशक द्वारा दायर की गई थी. इस श‍िकायत में कहा गया है कि उन्हें 2012 में कंपनी के सावधि जमा में निवेश करने पर लाभदायक रिटर्न का आश्वासन दिया गया था. मैच्योरिटी के 2015 में जमा राशि का कंपनी ने जवाब नहीं दिया.

अभिनेता अनुज सक्सेना गिरफ्तार

शिकायत में बताया गया कि, अनुज सक्सेना ने लिखित रूप में गारंटी दी थी कि यह राशि वापस कर दी जाएगी। हालांकि निवेशकों को पैसा नहीं मिला है. अनुज ने दावा किया था कि उन्हें 2015 में कंपनी का सीओओ बनाया गया था और इससे पहले हुए लेन-देन के बारे में उन्हें नहीं पता था. अनुज की कंपनी एल्डर फार्मास्युटिकल्स ने एक स्कीम निकाली थी.

इसमें लगभग 24000 इन्वेस्टर्स और कंपनी ने पैसे लगाए. इस तरह तकरीबन 175 करोड़ रुपए इकट्ठा किए जिसे बाद में लौटाने से मना कर दिया. बहरहाल इन आरोपों को देखते हुए अदालत ने अनुज को स्पेशल सेल की हिरा’सत में भेज दिया है. अब इस पूरा मामले में पूछताछ के बाद ही सब कुछ सामने आएगा।

Leave a Comment