ट्विटर के CEO जैक बने दुनिया के सबसे बड़े दानवीर, दिए साढ़े 7 हजार करोड़…

दुनिया के करीब 200 देशों में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और यह महामारी का रूप धारण करते हुए तेजी से फ़ैल रहा है. ऐसे समय में हर कोई एक दूसरे की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है और हर संभव कोशिश के लिए पहल की है. इस कड़ी मेब अब ट्विटर के CEO जैक डोर्सी (Twitter CEO jack) ने सबसे बड़ी रकम दान करने का एलान किया है.

जी हां जैक (Jack dorsey) ने कहा यह समय संकट का है और इस वक्त हर किसी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने एलान किया कि, वह अपनी कुल संपत्ति का 28 फीसद यानी 1 बिलियन डॉलर दान कर रहे हैं.

जैक ने कहा जीवन बहुत छोटा है और समय हम जो कर सकते हैं वह करना चाहिए

गौरतलब है कि, इस संकट की घड़ी में हर कोई अपने-अपने अनुसार मदद के लिए आगे बढ़ आ रहा है. देश दुनिया के बड़े उद्योगपतियों के साथ ही फिल्म जगत के लोग भी मदद के लिए करोड़ों दान कर रहे हैं.

इस कड़ी में अब ट्विटर के CEO (Twitter CEO) ने सबसे बड़ा दान करने का एलान किया है. डॉर्सी (Jack dorsey) ने ट्वीट कर कहा कि वह डिजिटल भुगतान समूह स्क्वायर में अपनी हिस्सेदारी को अपने संगठन स्टार्ट स्माल को हस्तांतरित कर देंगे, जो उनकी कुल संपत्ति का लगभग 28 प्रतिशत होगा। उन्होंने आगे कहा, इस समय इसकी बहुत जरूरत है और मैं अपने जीवनकाल में इसका प्रभाव देखना चाहता हूं। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि यह दूसरों को भी कुछ ऐसा करने के लिए प्रेरित करता है। जीवन बहुत छोटा है, इसलिए अब हम लोगों की मदद करने के लिए, जो कर सकते हैं, वह सबकुछ करें। बता दें कि, 1 बिलियन डॉलर रकम करीब साढ़े 7 हजार करोड़ के लगभग होती है.

ऐसे में जैक की इस पहल के बाद वह दुनिया के सबसे बड़े दानवीर बन गए हैं. दान करने के साथ ही उन्होंने उम्मीद जताते हुए यह भी कहा है कि, लोग भी अब इससे प्रेरित होकर मदद को आगे आएंगे और हर संभव कोशिश करेंगे।

Leave a Comment