बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत जो अक्सर हर किसी पर गुस्सा नजर आती हैं. सोशल मीडिया के जरिये वह अपनी बात मुखर होकर रखती हैं और इसके साथ ही वह लोगों पर गुस्सा करते वक्त सब कुछ भूल जाती हैं. बंगाल चुनाव के नतीजे आने के बाद से कंगना लगातार कुछ ऐसे ट्वीट कर रही थीं जिसकी भाषा लोगों को पसंद नहीं आ रही थी. ऐसे में अब ट्विटर (Twitter Remove Kangana Ranaut account) ने कंगना रनौत का अकाउंट ही सस्पेंड कर दिया।
अकाउंट जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो गुटों में हो गए हैं. एक कंगना को समर्थन कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ लोग कंगना के मजे ले रहे हैं.
राजनेताओं से लेकर फिल्म स्टार्स सभी कंगना के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस कड़ी में ओमर अब्दुल्ला, स्वरा भास्कर, कविता कौशिक, स्वरा भास्कर समेत कई अन्य लोगों के नाम शामिल हैं.

दरअसल हुआ कुछ यूं की कंगना (Kangana Ranaut Twitter account) बंगाल में नतीजे आने के बाद से लगातार ममता बनर्जी पर निशाना साध रही थीं. यह सब तो ठीक था उन्होंने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिसको देखकर लोग कंगना पर काफी नाराज हो गए. बस फिर क्या था ट्विटर ने भी ऐसे भाषा इस्तेमाल करने पर कंगना का अकॉउंट हटा दिया।
बंगाल में नतीजे आने के बाद से राज्य में काफी हिं’सक घट’नाओं की खबरें आ रही हैं. इसपर अपनी पोस्ट में उन्होंने बंगाल हिं’सा के खिलाफ अपनी राय रखते हुए TMC पर गं’भी’र आरोप लगाए। इसके साथ कंगना ने लिखा कि, अब मोदी जी आप अपना रूप दिखाओ और इनको सबक सिखाओ। इसके साथ ही और भी काफी भड़’काऊ बात लिखी थी, जिसके कुछ देर बाद ही कंगना का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया.

अकाउंट सस्पेंड होने के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर लोग इसपर चर्चा कर रहे हैं. ओमर अब्दुल्ला ने तंज कस्ते हुए लिखा- अब Koo एप को नया ब्रांड एम्बेस्डर मिल गया. तो वहीं कविता कौशिक ने भी कंगना के ट्वीट को लेकर गुस्सा जाहिर किया.
इधर कंगना के अकाउंट स’स्पें’ड होने के बाद कुछ बड़े फैशन डिजाइनर्स ने भी बड़ा एलान कर दिया। आनंद भूषण ने कहा- अब वह कंगना के साथ आगे कभी काम नहीं करेंगे। साथ ही अब तक जो पोस्ट किये थे वो सभी हटा रहे हैं. इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वरा ने ख़ुशी जताई और कहा कि, उन्होंने बहुत अच्छा फैसला लिया है.

कंगना के अकाउंट सस्पेंड करने पर ट्विटर की तरफ से भी जवाब आया है. उसमे कहा गया कि, हम स्पष्ट है कि हम व्यवहार पर मजबूत प्रवर्तन कार्रवाई करेंगे, जिसमें ऑफलाइन नुकसान पहुंचाने की क्षमता है. संदर्भित नियमों को ट्विटर नियमों के बार-बार उल्लं’घन करने की वजह से ये ए’क्श’न लिया गया है. हम अपनी सेवा पर हर किसी के लिए निष्पक्ष रूप से ट्विटर नियमों को लागू करते हैं.