उमा भारती का बड़ा बयान, कहा- अगले चुनाव तक कांग्रेस में प्रियंका राहुल और सोनिया गांधी ही बचेंगे

कुछ राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर इन दिनों देश में सियासी पारा काफी बढ़ा हुआ है. बंगाल से लेकर तमिलनाडु तक चुनाव प्रचार जोरों शोरों से जारी है. इस बीच अब मध्य प्रदेश सरकार के एक साल होने पर कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी. इस कड़ी में भाजपा की फा’यर ब्रांड नेता उमा भारती (Uma Bharti Takes on Congress) ने भी बड़ी बात कही और कांग्रेस पर निशाना साधा।

दरअसल उमा भारती ने सरकार के एक साल होने पर सफलता गिनाई और सीएम शिवराज की तारीफ़ की. तो वहीं कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए बड़ी बात कही. उमा भारती ने abp न्यूज के एक कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान की सरकार को लेकर उमा भारती ने कहा, ”मैंने उन्हें काफी करीब से देखा है. वह सरकार चलाने को लेकर काफी गं’भी’र दिखाई दिए. राज्य की जनता की उन्हें चिंता है. उनकी कोशिश है कि कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक राज्य और केंद्र की योजनाओं को पहुंचाया जाए.”

उमा भारती ने जमकर की सीएम शिवराज की तारीफ़
Image Credit: Google

कार्यक्रम के दौरान उमा भारती ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी जमकर हम’ला बोला. उमा भारती ने कहा, ”कमलनाथ अपनी सरकार और विधायकों को संभाल नहीं पाए. वह लोगों के लिए मिस्टर इंडिया के किरदार में थे. लोगों के बीच दिग्विजय सिंह का चेहरा था. वह सरकार नहीं चला पाए.”

कांग्रेस पर हम’ला करते हुए उमा भारती ने कहा कि अगला चुनाव आते-आते पार्टी में सिर्फ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी ही बच जाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को आरएसएस ज्वाइन करके अनुशासन सीखना चाहिए.

Uma Bharti takes on Rahul or Priyanka

यही नहीं उमा भारती ने बंगाल चुनाव को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने चुनाव प्रचार को लेकर कहा, ”मैं बंगाल जाउंगी. ममता बनर्जी बहुत ही गलत भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं. वह अपना आपा खो चुकी हैं. उनका वहां पत्ता साफ होने वाला है. लेकिन मेरा मुख्य फोकस गंगा पर है.”

उमा भारती ने कहा, ”ममता ने पहले कांग्रेस के साथ वामपंथियों का इस्तेमाल किया. लेकिन आज वह अकेली पड़ गई हैं. जनता सब समझ गई है.” ममता बनर्जी को लगी चो’ट को लेकर उमा भारती ने कहा, ”पता नहीं उन्हें कैसे चो’ट लग गई.”

Leave a Comment