Unchai Box office: अमिताभ अनुपम और बोमन ने मिलकर धूम मचा दी, 3 दिन में हुआ इतना शानदार बिजनेस

लंबे समय बाद वापस निर्देशक की भूमिका में लौटे सूरज बड़जात्या ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. जी हां हम बात कर रहे हैं हाल में रिलीज हुई फिल्म Unchai की जिसमे अमिताभ, अनुपम और बोमन ईरानी हैं. यह एक ऐसी कहानी है जिसमे सभी बुजुर्ग अपने मन की इच्छा पूरा करना चाहते हैं. पहाड़ों पर जाकर वादियों और कुदरत की खूबसूरती का नजारा लेने चाहते हैं. अब यह फिल्म (Unchai Box office) दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. साथ ही कमाई भी जारी है.

खबरों की माने तो, करीब 35 करोड़ में बनी इस फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में ही अपने बजट का एक तिहाई हिस्सा निकाल लिया है. फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है, इसलिए फिल्म की कमाई की रफ्तार अभी और बढ़ने की उम्मीद है.

Unchai Box Office in 3 Days

3 दिनों में इतने करोड़ का कलेक्शन किया

जाहिर है सूरज बड़जात्या फैमली फ़िल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. अब वह तीन लेजेंड्री एक्टर के साथ फिल्म लेकर आए जो दर्शकों का दिल जीत ही है. फिल्म की कमाई में शनिवार और रविवार को शानदार उछाल दर्ज हुई जो रिकॉर्ड है. पहाड़ पर जाने की जि’द और माउन्ट एवरेस्ट को छू पाने की इच्छा पूरी होती है या नहीं यह फिल्म में देखकर पता लगेगा. लेकिन जनता को अब यह कहानी काफी पसंद आ रही है.

Unchai Box office is Great

इस बात का अंदाजा फिल्म (Unchai Box office) के बॉक्स ऑफिस से देखने को मिल रहा है. ऊंचाई ने रिलीज के पहले दिन जहां 1.81 करोड़ और दूसरे दिन 100% बढ़ोतरी के साथ 3.65 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब तीसरे दिन भी फिल्म ने 35 से 40% उछाल के साथ करीब 5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. यह एक ऐतिहासिक और काफी बड़ा नंबर है. इस तरह तीन दिनों में फिल्म ने कुल 10.20 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है.

फिल्म की तारीफ क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों कर रहे हैं. जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म की कमाई में अभी और इजाफा होने की उम्मीद है. जाहिर है इस तरह की छोटी फिल्में कम बिजनेस कर पाती हैं. लेकिन यह कमाल कर रही है.

यह भी पढ़ें: अपनी फिल्म देखने पहुंचे अनुपम खेर को नहीं मिली टिकट, बोले- यार मैंने इसमें काम किया है फिर भी..

लिमिटेड स्क्रीन्स के साथ रिलीज हुई है फिल्म

दिलचस्प बात यह है कि, इतना शानदार कलेक्शन तब हो रहा है जब फिल्म (Unchai Box Office in 3 Days) को पूरे देश में फिरस 483 स्क्रीन्स के साथ ही रिलीज किया गया है. इसलिए इतनी कम स्क्रीन्स में रिलीज के बावजू़द फिल्म का कलेक्शन कमाल का है. फिल्म के डायरेक्टर सूरज ने एक इंटरव्यू में यह जाहिर किया था कि आने वाले समय में हो सकता है स्क्रीन्स बढ़ा दी जाएं. अब देखना होगा कि कमाई कहां तक जाती है.

Leave a Comment