बॉलीवुड के भाईजान सलमान अभी IIFA खत्म होते ही मुंबई पहुंचे ही थे कि अब हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि, उन्हें किसी ने धम’की भरा खत भेजा है जिसको लेकर अब मुंबई पुलिस में हल’चल मच गई. वहीं चिट्टी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
लेकिन इस खबर के आने आने से सलमान भाई के फैन्स बेहद चिंता में आ गए हैं और अब सोशल मीडया पर प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे.

खबर के मुताबिक, सलमान खान को धम’की भरा जो खत भेजा गया है उसमे मूसेवाला की ह’त्या का जिक्र किया गया है. इसको देखकर हर कोई हैरान है और पुलिस ने अब इस एंगल से जांच करना शुरू कर दिया है.
जाहिर है पंजाबी सिंगर मूसेवाल का ह’त्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. तो वहीं अब खत मिलने से पुलिस के होश उ’ड़ गए हैं.

रविवार को उस समय पुलिस के हांथ-पांव फूल गए जब सलमान खान और पिता सलीम खान को धम’की भरी चिट्ठी मिली. आ’नन-फा’नन में पुलिस ने चिट्ठी के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि जिस चिट्ठी के जरिए सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धम’की दी गई है उसमें क्या-क्या लिखा है. इसके अलावा इस चिट्ठी को किसने भेजा है और वो क्या चाहता है? यह भी सामने नहीं आया है.

आपको बता दें कि, मूसेवाला की ह’त्या की जिम्मेदारी लेने वाले विश्नोई गैं’ग के मुखिया ने कुछ साल पहले सलमान खान को खुली धम’की दी थी. वहीं उसका वह पुराना वीडियो फिर से वायरल हुआ था जिसके बाद सलमान की सुरक्षा काफी अधिक कर दी गई.
इस मामले पर एक सीनियर ऑफिसर का कहना था कि ऐहतियात के तौर पर मुंबई पुलिस ने सलमान की ओवरऑल सिक्योरिटी बढ़ा दी है, ताकि सुपरस्टार को गैं’ग’स्ट’र बिश्नोई और उसकी गैं’ग से सुरक्षित रखा जा सके.
दरअसल, सिद्धू मूसेवाला ह’त्या’कां’ड का मुख्य सं’दि’ग्ध बिश्नोई ने कुछ साल पहले सलमान खान की ह’त्या का प्लान बनाया था. मूसेवाला मामले के बाद उसका 2018 का वह धम’की भरा बयान वाला वीडियो फिर से वायरल हुआ था.
इसमें वह खुलेआम पुलिस की जीप में बैठकर कह रहा था कि हम सलमान खान को मा’रेंगे देखना. ऐसा कहा जा रहा था कि, विश्नोई काला हिरन मामले के बाद से सलमान से काफी नाराज था जिसके बाद उसने यह प्लान बनाया था. हालांकि वह कई साल से जेल में ही बंद है और मूसेवाला मामले में उससे पूछताछ हो रही है. लेकिन अब सलमान को यह खत भेजे के बाद फिर से पुलिस मु’स्तै’द हो गई है और जांच शुरू कर दी गई.