सर हम लोग 60 दिन से मुंबई में फंसे हैं कुछ सुविधा नहीं बन पा रही, आप मदद कर दीजिये

अभिनेता सोनू सूद (Sonu sood) इन दिनों प्रवासी मजदूरों का सहारा बने हुए हैं. वह लगातार मुंबई में फंसे प्रवासियों को उनके घर भेजने का काम कर रहे हैं. वहीं लोग बी उनसे उम्मीद लगाते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से भी उनसे मदद (Migrant ask sonu for Help) की गुहार लगा रहे हैं. वहीं लोगों की सहूलियत के लिए उन्होंने अब टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिया है. इसपर कॉल करके सभी लोग उनसे अपना नंबर पता बताकर मदद ले सकते हैं. वहीं कुछ लोग उनसे अपनी परेशानी बताते हुए मदद की अपील कर रहे हैं.

60 दिन से मुंबई में फंसे प्रवासियों ने सोनू से लगाई मदद की गुहार

मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आये अभिनेता सोनू सूद (Sonu sood help Migrants) इन दिनों हर किसी के दिलों में बस गए हैं. वहीं अलग-अलग शहरों में फंसे लोग भी लगातार उनसे मदद मांग रहे हैं. कई कई दिनों से लोग मुंबई और अन्य शहरों में फंसे हुए हैं. ऐसे ही एक प्रवासी ने सोनू को ट्विटर पर टैग करते हुए उनसे मदद मांगी। अर्श नाम के एक यूजर ने लिखा-सर हम 8 लोग पिछले 60 दिनों से मुंबई में फंसे हुए हैं. हम यूपी जाना चाहते हैं, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं बन पा रही है. सर आप मदद कीजिये. बस फिर क्या था सोनू ने जवाब देते हुए कहा-आपने मदद के लिए पूछा है तो जरूर करना पड़ेगा. जाहिर है सोनू लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और लोगों की हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं.

सोनू ने मजदूरों के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर

जी हां सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगा रहे लोगों की संख्या काफी अधिक हो गई है. ऐसे में कई लोगों का जवाब देने में सोनू को देरी भी हो जाती है या रह जाता है. इसके चलते अब उन्होंने इन प्रवसियों की सहूलियत के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है. सोनू ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा- मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों. अगर आप मुंबई में है और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें 18001213711 और बताएं आप कितने लोग हैं, कहाँ हैं अभी, और कहां जाना चाहते हैं. मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे हम जरूर करेंगे. वहीं अब यह ट्वीट काफी चर्चा में है और लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Leave a Comment