उर्फी जावेद का बड़ा बयान, बोलीं- मुझे इ’स्लाम में विश्वास नहीं! पढ़ती हूं भगवद गीता क्योंकि..

बिग बॉस ओटीटी से सुर्ख़ियों में आने वाली उर्फी जावेद अक्सर अब चर्चा में बनी रहती हैं. इसके पीछे की सिर्फ एक ही वजह है वो है उनका निरा’ला अंदाज. जी हां सोशल मीडिया सें’से’शन बन चुकी उर्फी अपने अत’रंगी कपड़ों की वजह से हर किसी का ध्यान आक’र्षि’त करती हैं.

वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने अजीबो गरीब फैशन से’न्स की वजह से आलोचनाओं का भी सामना करती हैं. इस बीच अब उन्होंने अपनी शादी और इ’स्ला’म धर्म को लेकर बड़ा बयान दे डाला है.

उर्फी जावेद बोलीं- मुस्लिम लड़के से नहीं करूंगी शादी

जी हां उर्फी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी से लेकर सोशल मीडिया ट्र्रोल पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने इस्माल पर विश्वास न होने के पीछे एक बड़ी वजह बता दी जो अब हर तरफ चर्चा में बना हुआ है.

गौरतलब है कि, उर्फी पिछले काफी दिनों से अपने फैशन सेन्स की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन अब वह अपने बयान की वजह से हर तरफ चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने इण्डिया टुडे संग एक इंटरव्यू में कहा कि मुस्लिम म’र्द अपनी औ’र’तों को हमेशा कंट्रोल में रखना चाहते हैं.

उर्फी जावेद बोलीं- मुस्लिम लड़के से नहीं करूंगी शादी

इस वजह से ही वे इस्लाम में यकीन नहीं करतीं. यहीं नहीं उन्होंने कहा, ‘मुझे ट्रोल करने वाले ज्यादातर लोग मुस्लिम ही होते हैं. ज्यादातर नफ’रत भरे कमेंट भी उन्हीं के होते हैं. उन्हें लगता है कि मैं इस्लाम की छवि खराब कर रही हूं. वे मुझसे नफ’रत करते हैं.

हालांकि उर्फी ने इस दौरान कहा कि वे किसी धर्म को फॉलो नहीं करती हैं. उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि वे किससे प्यार करती हैं या भविष्य में शादी करेंगी.

उर्फी जावेद बोलीं- मुस्लिम लड़के से नहीं करूंगी शादी
IC: Google

उर्फी का मानना है कि, वह अपने अंदाज में जीना पसंद करती हैं और लोग अक्सर उनके कपड़ों की वजह से आलोचना करते हैं.

उर्फी का मानना है कि धर्म को थो’पा नहीं जाना चाहिए. सभी को किसी भी धर्म का पालन करने की आजादी होनी चाहिए. उर्फी ने बताया- ‘मेरे पिता बहुत ही छोटी सो’च रखने वाले थे. जब मैं 17 साल की थी, तब उन्होंने मुझे, मेरे भाई-बहनों और मां को छोड़ दिया. मेरी मां बहुत धार्मिक थीं. लेकिन उन्होंने हम पर कभी धर्म नहीं थो’पा.’

उर्फी ने इस बातचीत के दौरान अपने परिवार के बार में भी बात की. उन्होंने कहा- मेरे भाई-बहन इस्लाम को मानते हैं, लेकिन मैं नहीं.

उन्होंने मुझ पर कभी दबाव नहीं डाला. आप कभी भी अपनी पत्नी और बच्चों को धर्म अपनाने का दबाव नहीं डाल सकते हैं, यह दिल से आना चाहिए. वरना न तो आप खुश होंगे न ही अल्लाह.

Urfi Javed reading Gita

इस दौरान उर्फी ने एक दिलचस्प किस्सा भी बताया कि, वह इन दिनों भगवद् गीता पढ़ रही हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं हिंदू धर्म के तार्किक पक्षों के बारे में और ज्यादा जानने की इच्छा रखती हूं. किसी भी चीज की अति से मुझे बेहद नफ’रत है, इसलिए मैं इस पवित्र किताब से अच्छी बातें निकालना चाहती हूं.

अब उर्फी के यह बयान जहर तरफ सुर्ख़ियों में बने हुए हैं और हर बार की तरह कुछ लोग उनके बयान का खुलकर समर्थन कर रहे. तो कई लोग उनकी फिर से जमकर आलोचना कर रहे.

उर्फी जावेद बोलीं- मुस्लिम लड़के से नहीं करूंगी शादी

उधर बात करें उर्फी के करियर की तो वह बिग बॉस ओटीटी में हाल ही में नजर आई थीं. तो वहीं इससे पहले वह कुछ शो भी कर चुकी हैं. इसके अलावा टीवी के दो सीरियल में भी उन्होंने काम किया है. लेकिन अब तो वह अपने फैशन सेन्स की वजह से देश भर में लोगों का ध्यान आकर्षित करती हैं और लोगों के बीच चर्चा में बनी रहती हैं.

Leave a Comment