पेट्रोल ने लगाया शतक..उर्मिला मातोंडकर बोलीं- वाह क्या स्ट्राइक रेट है, लोग बोले-यही अच्छे दिन हैं

देश में पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम काफी अधिक बढ़ गए हैं. इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है और लोग मोदी सरकार पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि, इससे पहले आज तक पेट्रोल 100 रूपये से अधिक नहीं हुआ. जाहिर है कुछ शहरों में पेट्रोल (Petrol Price Hike) की कीमत 100 के भी पार निकल गई है. इसको लेकर कई फिल्म स्टार्स भी तंज कस रहे हैं. इसी बीच उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने भी बढ़ती कीमतों पर तंज कसा और मजेदार प्रतिक्रिया दी.

बता दें कि, उर्मिला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह लगातार कई मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं. अभिनेत्री से नेत्री बनी उर्मिला मोदी सरकार पर निशाना साधने से भी पीछे नहीं हटती हैं.

पेट्रोल की कीमतों पर उर्मिला मातोंडकर का तंज
Image Credit: Google

कुछ साल पहले तक जहां पेट्रोल और डीजल के दामों में आधे से अधिक का अंतर होता था. वह अब लगभग बराबर हो गया है. बीते दिनों तो पेट्रोल ने शतक ही लगा दिया जिसके बाद हर कोई हैरान परेशान नजर आ रहा. वहीं डीजल भी 90 रुपये के करीब कई शहरों में बिक रहा है.

ऐसे में एक तरफ जहां एलपीजी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. तो उधर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी से हर कुछ महंगा हो रहा है. इससे आम जनता परेशान है. तो वहीं मोदी सरकार की जमकर आलोचना हो रही है. उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar react on Petrol Price) ने एक खबर को रीट्वीट करते हुए तंज कसा. दरअसल पेट्रोल के 100 रुपये के पार जाने पर उर्मिला ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा- वाह क्या स्ट्राइक रेट है.

बस फिर क्या था उर्मिला का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे. एक यूजर ने लिखा- यही तो अच्छे दिन हैं. तो वहीं एक अन्य यूजर ने मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- कुछ दिनों बाद पेट्रोल लोन पर खरीदना पड़ेगा।

जाहिर है कई शहरों से खबरें सामने आ रही हैं कि, वहां पेट्रोल 100 के भी पार जा चुका है. ऐसे में जनता अब बे’हा’ल नजर आ रही है और उनका गुस्सा मोदी सरकार पर निकल रहा है.

Leave a Comment