उर्मिला का मोदी सरकार पर तंज! कहा-Twitter मामले में देश की बेज्जती करा रहे, वैक्सीन की कमी पर चुप

इन दिनों सोशल मीडिया को लेकर सियासी माहौल काफी गरमाया हुआ है. हाल ही में टूलकिट विवाद सामने आया जिसको लेकर भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इस बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ट्विटर के दिल्ली और गुरुग्राम ऑफिस भी पहुंच गई. इस मामले के बाद से मोदी सरकार की आलोचना हो रही है. वहीं बाबा रामदेव द्वारा दिए गए बयान पर भी अब तक एक्शन न होने से लोग सवाल उठा रहे हैं. इस बीच अब अभिनेत्री से नेत्री बनी उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने भी सवाल उठाया और सरकार पर तंज कसा.

दरअसल ट्विटर मामले और बाबा रामदेव (Ramdev News) द्वारा दिए गए बयान को लेकर सियासी हल’चल तेज हो रखी है. आम जनता से लेकर विपक्ष के नेता सरकार को घे’रने में लगे हैं. इस बीच नेत्री उर्मिला ने भी बाबा और ट्विटर मामले को लेकर सरकार को घेरा है.

उर्मिला ने रामदेव के बयान और ट्विटर टूलकिट मामले को लेकर सरकार से सवाल किया। उर्मिला ने लिखा- यह जो #toolkit के पिछे पडे है, उस से अच्छा है की बाबा हमे #foolkit क्यो बना रहे है उसका जवाब दे। #TwitterIndia सिलसिले मे दुनियाभर अपनी और देश की बेइज्जती करवा रहे है वह अलग..और सबके बीच #पेट्रोल_डीजल दाम #VaccineShortage #ThirdWave पर चुप्पी, यह तो गोल्ड है’ तो अब उर्मिला के इस ट्वीट पर लोग भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और यह चर्चा में बना हुआ है.

आपको बता दें कि, इससे पहले भी उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने बाबा रामदेव पर निशाना साधा था. उर्मिला ने ट्वीट कर लिखा, ‘इस बिजनेसमैन को किसी कोविड अस्पताल में जाना चाहिए, वहां हमारे डॉक्टर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ सिर्फ 24 घंटे खड़े रहना चाहिए और फिर उन्हें ये बयान देना चाहिए.

उर्मिला मातोंडकर ने रामदेव को लगाई फटकार
Image Credit: Google

यब सबसे अमान’वीय, क्रो’धित और घृ’णि’त बयान था. यह किसके टूलकिट है? उनकी इतनी हिम्मत कैसे हुई?’ उर्मिला के ट्वीट पर लगातार कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘उर्मिला जी आप सही कह रही हैं. ये फर्जी बाबा है.’ बता दें कि, रामदेव के बयान को लेकर डॉक्टरों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. राज’द्रो’ह का केस लगाने के साथ भी जल्द गिरफ्तार किये जाने की मांग भी कर रहे हैं.

Leave a Comment