Rishabh Pant की कार का हुआ एक्सी’डेंट, उर्वशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख मांगी स्वस्थ होने की दुआ

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से जुडी आज सुबह एक हैरान करने वाली खबर सामने आई. बताया जा रहा है कि जब वह दिल्ली से रुड़की अपने घर कार से जा रहे थे, उस वक्त रुड़की पहुंचने से कुछ दूर पहले उनकी कार हा’दसे का शि’कार हो गई. इस घट’ना में ऋषभ को काफी चो’ट आई है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. परेशानी वाली कोई बात नहीं है. उधर अब हर कोई दुआ मांग रहा है, इसी बीच उर्वशी ने भी एक पोस्ट कर दुआएं मांगी हैं.

जाहिर है बीते कुछ दिनों से उर्वशी (Urvashi prayers for Rishabh pant) काफी चर्चा में बनी थीं. वहीं अब जब उन्हें ऋषभ की कार का एक्सी’डेंट होने की खबर लगी, तो उन्होंने ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. बता दें कि, यह घट’ना आज सुबह की बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela ने वीडियो शेयर कर लिखा- मेरा दिल पुकारे आजा.. लोग बोले- बुलाती है मगर जाने का नहीं

पंत अपनी कार (Rishabh pant Car) से रुड़की अपने घर जा रहे थे, कार को ड्राइवर चला रहा था, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि उसकी पलक झपकी और देखते ही देखते कर रेलिंग से ट’कराकर प्लट गई. बताया जा रहा है कि, गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी और डिवाइडर से ट’कराने के बाद गाड़ी रेलिंग तोड़कर दूसरी तरफ जा पहुंची.

कार पलटते ही उसमें आ’ग लग गई. बताया जा रहा है कि, हा’दसे के बाद राहगीरों की सूचना पर गंभीर रूप से घा’यल ऋषभ पंत मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराये जाने क बात सामने आई. वहीं अब कहा जा रहा है कि उनको दिल्ली एम्स रेफर किया जायेगा. पंत के एक्सी’डेंट की खबर सामने आने के बाद से हर तरफ सोशल मीडिया पर लोग सुनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे. इधर बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने भी पोस्ट लिखकर दुआ मांगी.

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत को अपना पति मान चुकी हैं उर्वशी? मांग में सिंदूर लगाकर शेयर कर दी फोटो.. लोग हैरान

उन्होंने लिखा- प्राथना कर रही हूँ.. फिर एक दिल वाला इमोजी बनाया है. अब इस पोस्ट पर भी फैन्स कमेंट कर रहे और कह रहे जल्द सब ठीक हो जायेगा. घ’टना के वक्त की एक हैरान करने वाली बात भी सामने आई है, बताया जा रहा है कि, ऋषभ पंत (Rishabh pant) जिस मर्सिडीज कार से अपने घर लौट रहे थे उसमे करीब 3 4 लाख रुपये थे जो कि वहीं सड़क पर गिर गए थे. जिन्हें स्थानीय लोगों ने उठा लिया. वहां पहुंचे लोगों में से कुछ उनको बचने में लगे थे तो कुछ पैसे उठा रहे थे.

Leave a Comment