लोगों ने कहा-सोनू को लद्दाख भेजो वो चीनी सेना को वापस भेज देंगे, सोनू बोले-हां डिटेल भेजो

अभिनेता सोनू सूद (Sonu sood helping Migrants) इन दिनों हर किसी के दिल में घर कर गए हैं. वह लगातार लोगों की सेवा में लगे हुए हैं और हर प्रवासी को उसके घर पहुंचाने में मदद कर रहे हैं. इसी बीच अब लोगों ने मजेदार अंदाज में सोनू को लद्दाख भेजने को कहा है. लोगों ने कहा सोनू को वहां भेजा जाये जिससे वो चीनी सैनिकों (Sonu deal With Chinese army) को वापस भेज के आये. वहीं मजेदार बात यह है कि, सोनू ने भी इन सोशल मीडिया यूजर का जवाब दिया है जो अब काफी चर्चा में बना हुआ है.

सोनू बोले हां इनकी भी डिटेल भेजो

गौरतलब है कि, पिछले काफी समय से चीन अपनी ना’पाक हरकत दिखा रहा है. चीनी सैनिक लगातार भरतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं साथ ही लद्दाख पर LAC पर अपनी आंखे ग’ड़ाए बैठा है. हालांकि भारतीय सेना चीनी सैनिकों को मुहतोड़ जवाब दे रही है. इसी बीच अब लोगों ने मजेदार अंदाज में सोशल मीडिया (user said Sonu Deal with Chinese army) पर सोनू सूद को वहां भेजने की मांग की है. एक यूजर ने लिखा- सोनू को लद्दाख भेज देना चाहिए जिससे वह चीनी सैनिकों को वापस भेज के आ सकें।

जाहिर है सोनू पिछले काफी समय से लोगों की मदद कर रहे हैं और उनको घर पहुंचाने में मदद कर रहे हैं. इसको लेकर अब लोगों ने मजेदार अंदाज में उन्हें लद्दाख भेजने की बात कही. वहीं सोनू ने भी जवाब देते हुए कहा- चाइनीज लोगों की डिटेल्स भेजो..”

अब तक करीब 20 हजार मदजूरों को घर पहुंचा चुके हैं सोनू

सोनू ने न्यूज एजेंसी PTI संग बातचीत में बड़ा बयान दिया है. सोनू ने कहा, ‘‘मुझे राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. मैं श्रमिकों के प्रति प्यार के कारण ऐसा कर रहा हूं. मैं उन्हें उनके परिवार से मिलने में मदद करना चाहता हूं.’’ उनका आकलन है कि उन्होंने 18 हजार से 20 हजार श्रमिकों को उनके गृह राज्य ओडिशा, बिहार, उत्तरप्रदेश और झारखंड लौटने में मदद की है. यही नहीं वह अपने बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं ‘‘मेरी इच्छा है कि हर मजदूर के अपने घर पहुंचने तक काम करता रहूं. यात्रा पूरे जो’श से जारी रहेगी. किसी को बेघर नहीं रहना चाहिए. हम चाहते हैं कि वे सुरक्षित अपने घर पहुंच जाएं.’’ उन्हें सोमवार की रात बांद्रा टर्मिनस के बाहर पुलिस ने मजदूरों से मिलने से रोक दिया था.

Leave a Comment