रितिक रोशन से लेकर रणवीर सिंह के साथ अपना जलवा दिखा चुकीं हॉट ऐक्ट्रेस वाणी अब अजय दवगण के साथ धन्सू फिल्म में नजर आएँगी. इन दिनों वो इसी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. यह फिल्म कोई और नहीं Raid २ है जिसकी आखिरी शेड्यूल अब उत्तर प्रदेश के सबसे खास शहर में शूट हो रहा है. आइये आपको बताते हैं फिल्म की पूरी डिटेल और शूटिंग लोकेशन.
वाणी कपूर लखनऊ में करेंगी अजय के साथ रेड २ की शूट
जी हां राजकुमार गुप्ता फिर से रेड वाली कहानी लेकर आ रहे हैं. अजय इन्वेस्टिगेटिव अफसर बनकर फिर से एक बड़े भ्रष्टाचार बिजनेसमैन और नेता की पोल खोलने वाले हैं. फिल्म में अजय के साथ इस बार वाणी कपूर जलवा दिखाएंगी. इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है.
अब फिल्म का आखरी शेड्यूल लखनऊ में शूट होना है जिसके लिए अजय और वाणी लखनऊ पहुँच रहे हैं. शूटिंग रियल लोकेशन के साथ ही सेट बनाकर की जायेगी. इस बार कहानी और भी मजेदार और दिलचस्प होने वाली है जिसमे छापेमारी की कहानी दर्शकों को एंटरटेन कर देगी. अप्रैल में शूटिंग पूरी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: Son of Sardar 2: अब अजय देवगन 12 साल बाद ला रहे सीक्वेल, जाने कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
Raid 2 Release Date, Star Cast Or Story
बात करें फिल्म की तो यह 15 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में अजय देवगन, वाणी कपूर के अलावा अमित सियाल, राजेश शर्मा समेत कुछ अन्य दिग्गज एक्टर्स जलवा दिखाएंगे. फिल्म की स्टोरी रियल लाइफ और इंसिडेंट पर बेस्ड है जो पिछले एक दो साल में घटित हुए हैं. इसमें कनौर के सुपाड़ी व्यापारी के यहाँ छापेमारी और कैश बरामदगी की कहानी भी दिख सकती है.