Video: पहली बार कैमरे के सामने आई विरूष्का की बेटी, पापा ने मारी फिफ्टी तो खुशी से उठीं झूम..

अनुष्का और विराट की बेटी की झलक पाने के लिए लोग काफी दिनों से वेट कर रहे थे। वह कई बार अपनी मम्मी की गोदी में नजर आईं, लेकिन उनका चेहरा देखने को नहीं मिल सका. लेकिन हाल ही में एक ऐसा मौक़ा आया जब खुद अनुष्का अपनी बेटी को गोद में लेकर उनको कैमरे के सामने लेकर आईं.

जाहिर है स्टार किड्स को देखने के लिए हर कोई बेताब रहता है. तैमूर हों या जेह, उधर शाहिद कपूर की बेटी हो या अन्य लोगों को बच्चों की झलक देखने में काफी उत्सु’कता होती है.

Anushka daughter vamika photos

इसी बीच अब हाल ही में विरूष्का की बेटी वामिका की पहली झलक लोगों को देखने को मिली. यह मौका था साऊथ अफ्रिका और भारत के बीच खेले जान रहे तीसरे मुकाबले का. इस दौरान विराट की फिफ्टी जैसे ही पूरी हुई उसके साथ ही वामिका भी अपने पिता को चीयर करते नजर आईं.

दरअसल साऊथ अफ्रिका द्वारा दिए गए टारगेट को पूरा करने टीम इण्डिया मैदान में उत्तरी थी. शुरुआत तो अच्छी हुई लेकिन फिर धीमे धीमे पीछे रह गए. लेकिन विराट ने 63 गेंद में अपने वनडे करियर का 64वां अर्धशतक पूरा किया.

विराट के फिफ्टी मारते ही झूम उठीं उनकी एक साल की बेटी

इस दौरान विराट ने जैसे ही अपना पचा’सा ज’ड़ा कैमरे की नजरें ड्रेसिंग रूम की ओर मुड़ गईं. दरअसल वहां पर अनुष्का काले रंग की ड्रेस में और उनकी बेटी बेबी पिंक ड्रेस में दो चो’टी किए नजर आईं.

विराट ने भी बेटी को मैदान से प्यार भेजा. अनुष्का अपने पति के लिए तालियां बजा रही थीं. तो उनकी बेटी वामिका भी ख़ुशी से झूम उठी थी और पिता को चीयर करती दिखी.

विराट के फिफ्टी मारते ही झूम उठीं उनकी एक साल की बेटी

वामिका का यह अंदाज अब सोशल मीडिया पर हर तरफ छाया हुआ है. आम लोगों के साथ ही कई दिग्गज खिलाड़ी भी वामिका की क्यूटनेस पर फ़िदा हो गए और उनकी तारीफ करते नजर आ रहे. वामिका की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई हैं.

आपको बता दें कि, 11 जनवरी को वामिका एक साल की हो गईं हैं. इस मैच से पहले वामिका की झलक विराट और अनुष्का के प्रशंसकों को नजर नहीं आई थी.

भारतीय टीम जब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहुंची थी तब विराट ने मीडिया से बेटी की तस्वीरें नहीं खींचने की अनुरोध किया था. लेकिन रविवार को दौरे के आखिरी मुकाबले के दौरान प्रशंसकों को वामिका की पहली झलक देखने को मिली. इस दौरान वामिका हाथ हिलाते हुए पिता को चीयर करते दिख रही थीं.

विराट कोहली एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए. 32वें ओवर में केशव महाराज की गेंद पर वो 65 रन बनाकर आउट हो गए.

टेम्बा बावुमा ने विराट के मिस टाइम शॉ’ट पर उठे कैच को लप’कने में चू’क नहीं की. विराट ने 84 गेंद का सामना किया और 65 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके ज’ड़े.

इस विकेट के साथ ही टीम इण्डिया भी मैच जीतते जीतते हार गई. 9 गेंद पर 7 रन चाहिए थे लेकिन आखिर में कोई सही बल्लेबाज नहीं बचा था जिसके कारन यह मुकाबला भी अफ्रिका जीत गई.

Leave a Comment