बॉलीवुड के सबसे दिग्गज फिल्म मेकर करण जोहर हाल ही में 50 साल के पूरे हुए हैं. उन्होंने इस मौके पर ग्रैंड पार्टी रखी जिसमे फिल्म इंडस्ट्री का हर बड़ा और छोटा सितारा पहुंचा. वहीं करण इस दौरान काफी कूल अंदाज में नजर आये, तो वहीं इन दिनों उनकी प्रोडक्शन वाली फिल्म Jug Jug Jeeyo की भी चर्चा जारी है. फिल्म में वरुण और कियारा हैं. इसी बीच हाल ही में वरुण ने करण जोहर का एक सीक्रेट बताया जो अब हर तरफ चर्चा में बना हुआ है.
गौरतलब है कि वरुण धवन करण के काफी क्लोज हैं और अभिनेता ने करण की फिल्म से ही डेब्यू किया था. ऐसे में वह करण के काफी चीजें जानते हैं और दोनों एक फैमली जैसे भी हैं. तो वहीं अब उन्होंने करण के उस राज का खुलासा किया जो अब तक किसी को नहीं पता था.

दरअसल हुआ यूं की कुछ दिन पहले अपनी फिल्म जुग जुग जियो के प्रोमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में वरुण ने बताया कि कैसे फिल्म में पॉ’प कल्चर है और ये सब करण जौहर की वजह से हुआ. इसी बारे में बात करते-करते वरुण कहते हैं कि करण को यंग लोगों के साथ घूमने का ज्यादा मन करता है.
जाहिर है करण जोहर वो फिल्म मेकर हैं जिनपर नेपो’टि’ज्म को बढ़ावा देने का भी आरोप लगता है. वह अब तक कई यंग एक्ट्रेस और एक्टर को लांच कर चुके हैं. इसमें वरुण, सिद्धार्थ, आलिया से लेकर अनन्या जानवी समेत मई नाम शामिल हैं. वह आगे भी अभी कई एक्टर और एक्ट्रेस को लांच करने वाले हैं.

साथ ही वह अक्सर इन लोगों के साथ पार्टी भी करते नजर आते हैं. इसी बीच वरुण ने एंटरटेनमेंट वेबसाइट बॉलीवुड हं’गा’मा से बात करते हुए कहा, ‘करण जौहर यंग लोगों के साथ हैं’ग आ’उट करना पसंद करते हैं.
वह अनन्या पांडे, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर के साख डिनर पर जाते हैं. कियारा फिर आगे कहती हैं, करण और भी यंग लोगों के साथ टाइम स्पेंड करते हैं जैसे शनाया कपूर और सुहाना खान.’ अभिनेता कहते हैं, ‘करण अब हमारे साथ हैं’ग आ’उट नहीं करते हैं, वह कहते हैं कि तुम स्कूल स्टूडेंट्स थे.
लेकिन अब तुम पास्ट हो और मुझे अब नए बच्चे चाहिए तो इसलिए वह अब बच्चों के साथ घूमना और डिनर करते हैं, मैंने उनसे कहा कि ये अजीब लगता है, आप बड़े हो तो बड़ों के साथ ही घुमा करो।’ वहीं अब वरुण का यह बयान काफी चर्चा में है जिसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.