चुनावों के बीच Vidya Balan का बड़ा बयान, कहा- पिछले कुछ साल में नफरत व गुस्सा बढ़ गया, पहले देश ऐसा..

बॉलीवुड की पोपुलर ऐक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. वह अपने लुक्स और बेबाक बोल के लिए भी जानी जाती हैं. अब हाल में उन्होंने देश में बढ़ रही नफरत, गुस्सा, फिल्म स्टार्स में डर और धर्म को लेकर ज्यादा एग्रेसिव होने की बात पर खुलकर बोला है. फिर क्या था उनका बयान अब हर तरफ सोशल मीडिया पर वायरल है और हर कोई जमकर प्रतिक्रिया दे रहा.

विद्या बालन ने धर्म, गुस्सा नफरत और डर पर क्या क्या बोल दिया?

जी हां बोल्ड और ब्यूटीफुल ऐक्ट्रेस विद्या के कुछ बयान अब हलचल मचा रहे हैं. वैसे तो उनकी फिल्म रोमांटिक है, लेकिन विद्या ने आज देश में बढ़ रही नफरत और गुस्से वाले माहौल पर खुलकर अपनी राय रखी है. विद्या ने युट्यूबर समदीश से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर खुलकर बोला. उन्होंने कहा- पिछले कुछ साल में हम ज्यादा पोलराइज हो गए हैं.

यानी ध्रुवीकरण हिन्दू मुस्लिम वाला माहौल बहुत ज्यादा बढ़ गे गया है. पहले हमारा प्यारा देश ऐसा नहीं था. वह आगे कहती हैं- अब तो फिल्म स्टार्स भी कुछ भी बोलने में डरने लगते हैं. उन्हें लगता है कहीं की बुरा न मान जाए, जबकि पहले हर कोई खुलकर गलत और सही पर प्रतिक्रिया देता था. अब तो कुछ भी बोलने पर लोग आहात हो जाते हैं. सिर्फ पॉलिटिक्स ही नहीं सोशल मीडिया ने भी काफी माहौल खराब कर दिया है.

विद्या ने कहा- पहले हमारा देश सब धर्म के लिए जाना जाता था

विद्या बालन ने बड़ी हिम्मत दिखाते हुए धर्म को लक्सर हो रही नफरत और गुस्से पर बोला. उन्होंने कहा- पिछले कुछ साल में हमारा देश बदल गए, लोग धर्म को लेकर ऐसे सगरेसिव हो गए हैं जैसे पहले हम अपना धर्म जानते ही नहीं थे. पहले दुनिया में भारत की अलग इमेज थी. लेकिन अब माहौल गलत हो गया है. हम बहुत पोलराइज हो गए हैं. अब विद्या के यह व्यान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हैं.

Leave a Comment