बॉलीवुड में अभिनेत्री हो या अभिनेता हर कोई अपनी फिटनेस पर ख़ासा ध्यान रखता है. कई फिल्म स्टार्स बिलकुल स्लिम और हॉ’ट लुक वाले हैं. तो कई काफी हैवी हैं इसके बावजूद भी वह अपने फ़िल्मी करियर में सफल रहे और फैन के बीच भी अच्छी पॉपुलेरिटी है. इसी में से एक नाम है विद्या बालन, जो अपने एक अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं.
उनके लुक्स और स्टाइल लोगों को काफी पसंद आता है. फिल्मों में भी उनके किरदार बिलकुल अलग ही होते हैं जो आज भी लोगों के दिमाग में हैं.

हालांकि विद्या बालन को कई बार अपने हैवी वेट की वजह से आलोचना का सामना भी करना पड़ा है. लेकिन फिर भी वह अपने उसी अंदाज में जीवन जीती हैं और फिल्म भी करती हैं.
जाहिर है विद्या बालन आज भी फिल्मों में नजर आती हैं. कई फिल्मों में उनके द्वारा निभाए गए किरदार तो आज भी लोग भुला नहीं पाए हैं. हालांकि जहां एक तरफ लोग उन्हें पसंद करते हैं, तो वहीं कई बार उन्हें बॉ’डी शे’मिंग का सामना करना पड़त है. विद्या कई बार अपने बो’ल्ड अंदाज की वजह से भी आलोचना का सामना कर चुकी हैं.

कई बार देखने को मिला है जब लोग उनके शरीर को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रो’ल करते दिखे. इसपर बात करते हुए विद्या बालन ने बड़ी बात कही थी और एक हैरान करने वाला खुलासा किया.
दरअसल विद्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अपनी बॉ’डी को लेकर कई बातें सुननी पड़ती थीं. जिसके बाद उन्हें लगने लगा था कि उनका शरीर ही उनकी सबसे बड़ी परेशानी है. लोग उन्हें कहते थे, आप बहुत सुंदर हैं पर आपका वजन बहुत ज्यादा है. इस बात को लेकर एक्ट्रेस काफी सोच में पड़ गई थीं.

अब लगातार वजन को लेकर बोले जाने की वजह से विद्या काफी सोच में पड़ गई थीं. उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया था कि जब वह 17 साल की थीं. तब उन्हें किसी ने दिन में 10 लीटर पानी पीने की सलाह दी थी. उनसे कहा गया था कि ऐसा करने से उनका वजन कम हो जाएगा.
विद्या ने जब इतना पानी पीना शुरू किया तो उन्हें उ’ल्टी आने लगी. हालांकि उनका वजन कम होने लगा था. लेकिन उनको उब’काई और मत’ली जैसी समस्या होने लगी थी.

यही नहीं इसकी वजह से तो एक दिन उन्हें डॉक्टर के पास ले जाने की नौ’बत आ गई थी. जिसके बाद उन्होंने इतनी मात्रा में पीना बंद कर दिया.
आपको बता दें कि विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें हार्मोनल इंबैलेंस की प्रॉब्लम है, जिसके कारण उनका वजन बढ़ जाता है. वो चाहे जितनी भी मेहनत कर लें, डाइटिंग कर लें, उनका वजन ज्यों का त्यों रहता है.

हालांकि इसके बावजूद भी विद्या के लुक्स को काफी पसंद किया जाता है. आज भी उनकी फैन फॉलोविंग काफी है और लुक्स भी उनके चर्चा में रहते हैं.