विकास के एन्का’उंटर के बाद उसके गांव में दिखा जश्न जैसा माहौल, लोगों ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई

कु’ख्यात अप’राधी विकास दुबे को उसके किये का अं’जाम मिल गया और आखिरकार उसका अं’त हो गया. विकास के मा’रे जाने के बाद लोग एक तरफ सीएम योगी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. तो वहीं उसके बिकरू गांव (Vikas dubey Bikru Villagers are happy) वाले लोग भी ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं.

ताजा तस्वीरें सामने आई हैं जिसमे लोग एक दूसरे को मिठाई (Villagers serve Sweets) खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.उनका कहना है कि, अब वह बहुत खुश और स्वतंत्र हैं.

विकास के गांव में ख़ुशी का माहौल

जी हां विकास दुबे की कहानी का अं’त (Vikas dubey Story is End) होने के बाद उसके अपने बिकरू गांव में भी ख़ुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा शेयर की गई ताजा तस्वीरें सामने आई हैं जिसमे आप देख सकते हैं कि, लोग (Vikas dubey Bikru Villagers) एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि, अब गांव में लोग काफी अच्छी जिंदगी जियेंगे। साथ ही लोगों का कहना है कि, वह अब पूरी तरह से स्वतंत्र हैं.

विकास दुबे के इसी बिकरू गांव (Bikru village) में ही 3 जुलाई की रात वो द’र्दना’क घट’ना घ’टी थी. जिसने पुरे देश हो हिला’कर रख दिया था. वहीं अब विकास के खा’त्मे के बाद उसके गांव में जश्न जैसा माहौल नजर आ रहा है. विकास द्वारा सताये गए एक व्यक्ति ने कहा- आज मैं बहुत खुश हूं, हमने इस ख़ुशी में शाम को संगीत कार्यक्रम रखा है.

Leave a Comment