पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद विकास ने किये कई बड़े खुलासे, पुलिस अधिकारियों का लिया नाम!

कानपुर के बिकरू गांव में घ’टना को अंजाम देकर फरार हुए कु’ख्यात अप’राधी विकास दुबे आज उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया. वहीं अब पुलिस ने विकास दुबे की पत्नी और बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे में अब देखना होगा कि, आखिर अब क्या बड़े खुलासे होते हैं. इसी बीच विकास ने पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे (Vikas dubey accept police support) करना शुरू कर दिया है. उसने पुलिस से बराबर मदद की बात कबुली है.

विकास ने कबूला- पुलिस की मिली मदद

जी हां हिरासत में लिए जाने के बाद विकास ने कई बड़े खुलासे (Vikas dubey Reveals About Police officers) किये हैं. एसटीएफ की कड़ी पूछताछ में जहां उसने पूरे मामले में पुलिस की मदद की बात कबूली है. विकास के मुताबिक चौबेपुर थाना (Vikas dubey said i Got police support) लगातार मदद करता था. विकास को सूचना थी कि पुलिस सुबह आएगी, लेकिन पुलिस रात में ही रे’ड करने आ गयी. रात में राजू नाम के एक साथी ने जेसीबी मशीन को बीच सड़क में पार्क किया था. इतना ही नहीं हम’ले के दौरान क्रू’ड बम का इस्तेमाल किया गया. जिसके बाद गो’लियों से फाय’रिंग की गई. विकास का प्लान था कि पुलिस वालों की ला’शों को ज’ला दिया जाएगा. जिसके लिए ते’ल इकट्ठा किया गया था.

विकास के बाद अब पुलिस ने उसकी पत्नी और बेटे को भी किया गिरफ्तार

जी हां आज गुरुवार को जहां उज्जैन के प्रसिद्ध मंदिर से पुलिस ने विकास को हि’रासत में लिया। वहीं देर रात उसकी पत्नी रिचा और उसके बेटे को भी गिर’फ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि, कृष्णानगर के इंद्रलोक कॉलोनी स्थित अपने मकान के पास से पकड़ी गई। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायल 112 पर स्थानीय लोगों ने विचार और उनके बेटे को देखकर फोन किया था. इस बीच एसटीएफ की टीम भी वहां पहुंच गई और कृष्णा नगर पुलिस की मदद से रिचा को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Comment