फिल्म इंडस्ट्री का ग्लैमर तो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है. लेकिन कई एक्टर ऐसे होते हैं जो पहली फिल्म या शो पाने के लिए कई महीनों और साल तक परेशान रहते हैं. वहीं कई ऐसे लकी भी होते हैं जिनको राह चलते फिल्म ऑफर हो जाती है. आज हम आपको उसी अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने हाल ही में अपने पहले वर्क को लेकर कुछ इसी तरह का खुलासा किया है.
यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि क्रि’मि’नल जस्टिस जैसे चर्चित वेब सीरीज में काम कर चुके विक्रांत हैं. अब तो इंडस्ट्री का चर्चित नाम बन चुके हैं जिनको कभी पहला काम एक मॉल के वाशरूम के बाहर ऑफर हुआ था.

इस बात को सुनकर आप भी चौं’क गए होंगे, लेकिन यह सच है. तो आइये आपको बताते हैं वो पूरा कि’स्सा क्या है. आपको बता दें कि, विक्रांत मेसी इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘Foren’s’ic’ को लेकर चर्चा में हैं.
इसी सीरीज के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने पहले एक्टिंग डेब्यू के बारे में बात की. इसमें उन्होंने बताया कि उन्हें अपना पहला ऑफर वॉशरूम के बाहर मिला था. इस बात को सुनकर हर कोई हैरान है और अब यह बयान चर्चा में है.

गौरतलब है कि, विक्रांत ने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी एक्टर के रूप में की थी. विक्रांत को उनके करियर का पहला टीवी शो 2008 में धरम वीर मिला था. इसके बाद वह बालिका वधू, बाबा ऐसो वर ढूंढो, गु’म’राह समेत कई शो में नजर आए.
2013 में विक्रांत ने लु’टे’रा फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद हाफ गर्लफ्रेंड, दिल धड़कने दो, दीपिका के साथ छ’पा’क जैसी कई फिल्मों में नजर आये. वहीं अब विक्रांत में अपने इंटरव्यू में पहले ऑफर के बारे में बात करते हुए बताया.
उन्होंने कहा कि, मैं जब मुंबई में एक रेस्ट्रोरेंट के वॉशरूम के बाहर लाइन में खड़ा था. वहीं मुझे मेरे करियर का पहला ऑफर मिला, एक महिला मेरे पास आई और पूछा कि एक्टिंग करोगे? मैंने उनसे बात की और उन्होंने मुझे अपने ऑफिस आने को कहा.
विक्रांत ने आगे बताया, जब मैं ऑफिस गया तो उन्होंने कहा कि मुझे एक एपिसोड के लिए 6 हजार रुपए मिलेंगे और महीने में मुझे 4 एपिसोड शू’ट करने होंगे, मैंने वहीं हिसाब लगाया तो महीने के 24 हजार रुपए बन रहे थे, इसके बाद मैंने फौरन हां कह कर ऑफर एक्सेप्ट कर लिया, मैंने ऐसा इसलिए नहीं है कि मुझे पैसे ज्यादा मिल रहे थे.

बल्कि मैं हमेशा से ही एक्टर बनना चाहता था, मुझे लगा कि इसी के साथ सीख भी लूंगा. जाहिर है विक्रांत एक दमदार अभिनेता हैं जिनको मिर्जापुर वाले बबलू के किरदर के लिए सबसे ज्यादा पहचान मिली है. वहीं कई और किरदार उनके काफी दमदार रहे हैं जिसके बाद अब उनकी फैन फॉलोविंग भी काफी अच्छी बन गई है.