विक्रमादित्य का कंगना पर ‘बीफ’ को लेकर बड़ा हमला, कहा- यह बात तो जगजाहिर है, लेकिन भाजपा ने उनको..

आजादी और सुभास बोष वाले बयान के बाद कंगना बीफ विवाद को लेकर घिरी हुई हैं. सोशल मीडिया से लेकर ग्राउंड तक उनको इस विवाद का समाना करना पड़ रहा है. लोग उनपर बीफ कंस्यूम करने का आरोप लगाते हुए सवाल उठा रहे हैं. इसी बीच अब मंडी लोकसभा सीट से कंगना को मात देने आये कैंडिडेट वक्रमादित्य ने फिर से उनपर सवाल उठाया है और भाजपा से भी सवाल पूछ लिया. यह बयान हलचल मचा रहा है.

विक्रमादित्य ने पूछा- आखिर जिस प्रदेश में सब हिन्दू हैं वहां ऐसे व्यक्ति को टिकट क्यों

जी हां आपको बता दें, हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा द्वारा कंगना को टिकट दिए जाने के बाद से उनकी आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया की जनता कंगना के पुराने बयान, वीडियो और ट्वीट निकालकर लगातार उनकी आलोचना कर रही है. सबसे ज्यादा तो अब उनका बीफ़ वाला ट्वीट हलचल मचाये है.

अब इस मामले को लेकर फिर से विक्रमादित्य ने कंगना पर हमला बोला है, साथ ही भाजपा और आरएसएस को भी घेर लिया. उन्होने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए सवाल उठाया- आखिर जिस प्रदेश में 98% हिन्दू हैं. वहां ऐसे व्यक्ति को भाजपा ने टिकट क्यों दिया. यह बात तो जगजाहिर है और हर कोई जानता है वो क्या कहती रही हैं. उनका खान पान ऐसा है, फिर भी भाजपा ने टकट दे दिया. मैं तो इस मामले पर आरएसएस की प्रतिक्रिया जानना चाहूंगा. वो क्या इस बात का समर्थन करते हैं, जो खुद को हिंदी का बड़ा संगठन कहते हैं.

क्या है कंगना का बीफ वाला मामला?

दरअसल, कंगना का एक पुराना ट्वीट काफी वायरल है, इस ट्वीट में वह एक हैरान करने वाली बात कहती नजर आई थीं. जिसमे उनहोंने बीफ खाने और दूसरों को इसे खाने पर किसी को आपत्ति न जताने की बात कही थी. उन्होंने कहा था- इसमें कोई बुराई नहीं है, इसका धर्म से भी कोई नाता नहीं.

हालांकि मैं अब तो वेजेटेरियन हो गई हूँ, लेकिन जो खाता है उसमे बुराई नहीं. यही पुराना ट्वीट लोगों नने निकालकर लगातार सोशल मीडिया पर सवाल उठाये. लेकिन कंगना ने इस मामले पर सफाई देते हुए खुद को वेजेटेरियन बताया और कहा यह लोग गलत आरोप लगा रहे हैं. फिर जनता ने उनके पुराने ट्वीट को इस बयान के साथ शेयर कर सवाल पूछा यह कुछ साल पहले क्या कहा था.

Leave a Comment