देश के सुपर हीरो, मजदूरों के मसीहा सोनू सूद की जितनी प्रशंसा की जाये सब कम है. वह एक अभिनेता के साथ एक महानुभाव और महापुरुष के तौर पर लोगों के बीच सामने आये हैं. सोनू पिछले एक साल से देश के हर कोने तक लोगों की मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं. देश का हर व्यक्ति सोनू की तारीफ़ करता नहीं थक रहा. इस बीच कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास (Vir Das Praise Sonu Sood) ने उन्हें अगला प्रधानमंत्री बनाये जाने की इच्छा जाहिर कर दी.
जी हां इस बात को सुनकर आपको काफी हैरानी हो रही होगी। लेकिन आपको बता दें कि, जिस तरह से सोनू सूद इंसानियत का फर्ज अदा करते हुए लोगों की मदद करने में दिन रात लगे हुए हैं. वह कोई और नहीं कर सकता है, सोनू सूद आज के समय में हर भारतवासी के दिल में घर कर चुके हैं.

आम इंसान से लेकर बै बड़े स्टार्स भी सोनू (Sonu Sood Next PM) के काम की सराहना कर रहे हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने सोनू को फरिश्ता बताया था. तो अब कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास ने उन्हे देश का अगला प्रधानमंत्री बनाये जाने की बात कह दी. दरअसल वीर ने एक यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा- सोनू सूद को देश का अगला प्रधानमंत्री होना चाहिए. वीर का ये ट्वीट वायरल हो गया है, जिससे एहसास होता है कि उनकी तरह देश के करोड़ों लोग भी सोनू को अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं.
दरअसल, जब वीर दास (Vir Das Praise Sonu) के लिए उनके एक फैन ने ट्वीट किया था कि उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए, तब एक्टर ने ट्वीट कर लिखा था, ‘गलत नंबर. सोनू सूद को डायल करो.’ वीर दास के इस विचार की तारीफ करते हुए, तमाम फैंस ने सोनू को पीएम बनाए जाने की बात का समर्थन किया है.

गौरतलब है कि, सोनू सूद वाकई में एक फ़रिश्ते के रूप में काम कर रहे हैं. पहले उन्होंने लॉक डाउन के समय हर जरूरतमंद तक राशन से लेकर आर्थिक मदद पहुंचाने का काम किया। इसके इतर उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का भी काम किया। इसके बाद वह लोगों को रोजगार मुहैया करने के लिए मुहीम चला रहे हैं.
तो अब जब कोरोना की दूसरी लहर आई है, इसमें लोग ऑक्सीजन और अस्पतालों के लिए भटक रहे हैं. ऐसे में अब लोगों को एक ही इंसान नजर आ रहा है जो उनकी मदद कर सकता है और वह है सोनू सूद. ट्विटर, फेसबुक हर तरफ से लोगों सोनू को टैग कर मदद की गुहार लगा रहे हैं. सोनू भी बिना निराश किये हुए हर व्यक्ति तक मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.

पिछले साल उन्होंने मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने में जी जान लगा दिया। तो वहीं अब इस साल कोरोना की दूसरी लहर में वह एक बार फिर लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आये हैं.