Insta से लेकर Youtube पर तहलका मचा रहा Bado Badi Song यूट्यूब ने हटा दिया, जाने वजह और सिंगर का नाम

वैसे तो अक्सर इंस्टा रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स पर कुछ गाने ट्रेंड करते रहते हैं. लेकिन इसमें कुछ ऐसे होते हैं जो बड़े बड़े फिल्म स्टार्स को भी झूमने पर मजबूर कर देते हैं. इसी कड़ी में पिछले कुछ दिनों से हर तरफ तहलका मचा रहा बड़ो बड़ी गाना अब यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया है. आइये आपको बताते हैं इस गाने वाले सिंगर का नाम क्या है और यूट्यूब ने क्यों हटा दिया.

Bado Badi गाने को यूट्यूब ने हटा दिया

जी हां पिछले कुछ समय से हर तरफ हलचल मचा रहा गाना ‘बादो बदी’ अब यूट्यूब से डिलीट हो गया है. इस गाने को यूट्यूब ने कॉपीराइट क्लेम का नोटिफिकेशन देते हुए हटा दिया है. अब सिंगर भावुक हो गए और उन्होने रोते हुए अपना एक वीडियो भी शेयर किया है. अब यह हर तरफ वायरल है.

बता दें, इस गाने को गाने वाले सिंगर का नाम चाहत फटेज अली खान (Bado Badi Song Singer Name) है. जो मशहूर राहत फतेह अली खान से काफी इंस्पायर थे. उनका यह सांग पहले इंस्टाग्राम रील्स पर वायरल हो रहा था. फिर इसे लोग यूट्यूब पर ढूंढने लगे और देखते ही देखते एक महीने में यह सांग 30 मिलियन व्यूज हासिल कर लिया.

लेकिन इतना पॉपुलर होने के बाद अब यूट्यूब (Youtube Deleted Bado Badi Song) ने इसे कॉपीराइट क्लेम के साथ डिलीट कर दिया है. हालांकि सिंगर चाहत फतेह काफी ज्यादा फेमस हो चुके हैं और उनकी अलग अलग रील्स वायरल हैं. अब देखना होगा क्या इस गाने के सुपरहिट होने के बाद फिर से वह कोई नया गाना रिलीज करेंगे.

Leave a Comment