OMG: विवेक को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, पूर्व IAS बोले- किसी भी ऐरे गैरे नत्थू को..

विवेक अग्निहोत्री का नाम हर तरफ चर्चा में बना हुआ है. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड बनाती चली जा रही है. इस बीच उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई. जी हां हाल ही में एक खबर सामने आई कि, कश्मीर फाइल्स के निर्देशक को सुरक्षा प्रदान की गई है.

इसको लेकर अब सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में एक पूर्व आईएएस ने भी ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी.

विवेक को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा

उन्होंने अपने ट्वीट में कुछ ऐसा लिख दिया जो अब काफी चर्चा में बना हुआ है. लोग उनके ट्वीट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे और आलोचना भी करते नजर आ रहे.

गौरतलब है कि, द कश्मीर फाइल्स’ ने कई बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं. देश भर में भाजपा नेता इसका जो’र शो’र से प्रचार करते नजर आ रहे हैं. जनता में भी अब काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. इसका असर यह है कि, फिल्म महज 9 दिन में ही 150 करोड़ के करीब पहुंच गई है.

इस बीच फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. उनकी सुरक्षा के लिए चार से पांच स’श’स्त्र कमां’डो को तैनात किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रवास और पूरे भारत में यात्रा के दौरान सीआरपीएफ द्वारा उनकी सुरक्षा की जाएगी.

अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें देखने को मिल रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहने वाले पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने विवेक को सुरक्षा दिए जाने पर तं’ज क’सा है.

https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1504785798603845634?

उन्होंने लिखा- अब हर ऐरे गै’रे नत्थू खै’रे को “Y कैटेगरी” सुरक्षा मिल जा रही है. काहे इंटर से बारहवीं कियो हो! इसके साथ ही उन्होंने #agnihotri भी इस्तेमाल किया है.

बात करें बॉक्स ऑफिस की तो फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी इस फिल्म को पूरे देश में भारी समर्थन मिला है. स्वंय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की सराहना की है.

kashmir files team with Amit shah

ऐसा कहा जा रहा है कि, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने ख’तरे की आ’शं’का सको देखते हुए यह सिफारिश की कि निर्देशक विवेक को वीआईपी सुरक्षा दी जानी चाहिए.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, देश में वीआईपी सुरक्षा को ध्यान में रखकर उन्हें अलग-अलग श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है. सरकार के पास यह निर्णय लेने का अधिकार होता है कि वह बड़े नेताओं और अधिकारियों को किस प्रकार की सुरक्षा देगी.

kashmir Files team with PM Modi

भारत में सुरक्षा व्यवस्था को अलग-अलग श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है. इसमें एसपीजी सुरक्षा, जेड प्लस, जेड, वाई और एक्स श्रेणी शामिल है. वाय श्रेणी सुरक्षा का तीसरा स्तर होता है.

कम ख’त’रे वाले लोगों को यह सुरक्षा दी जाती है. इसमें कुल 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं. जिसमें दो पीएसओ (निजी सुरक्षागार्ड) और एक या दो कमां’डो तैनात होते हैं.

Y+ Security to Kangana

जाहिर है इससे पहले कंगना रनौत को भी Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जा चुकी है. अब वह कहीं भी जाती हैं तो उनके साथ सभी सुरक्षा कर्मी घे’रा बनाकर चलते हैं.

Leave a Comment