क्या आप जानते हैं उर्फी जावेद का फैशन डिजानर कौन है? कैसे तैयार होते हैं उनके यह अनोखे ड्रेस

फैशन और लुक्स से क’हर ढाने वाली उर्फी जावेद अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. उन्होंने कम समय में अपने फैशन और ड्रेसिंग से काफी नाम बना लिया है. आज उर्फी सोशल मीडिया का पॉपुलर सेलिब्रिटी में से एक हैं. शायद ही आज कोई होगा जो उनका नाम नहीं जनता होगा। अक्सर लोग उनको ड्रेस की वजह से ट्रोल करते हैं.

साथ ही यह भी जानने के लिए बेताब रहते हैं कि आखिर वो कौन हो जो उर्फी के ड्रेस डिजाइन करता है. तो आइये आज हम आपको बताते हैं वो कौन है.

Who is Urfi Javed Fashion Designer

गौरतलब है कि उर्फी जावेद फैशन के मामले में सभी को मा’त देती नजर आती हैं. कई बार वो इतनी क्रिएटिव ड्रेस पहन लेती हैं जो लोगों को हैरान कर दे. वैसे तो अक्सर ही उर्फी सुर्ख़ियों में रहती हैं.

जाहिर है उर्फी ने कुछ ही समय में बड़ा नाम बना आलिया है. आज फैशन इंडस्ट्री का चर्चित नाम हैं उर्फी जिनकी फैन Following भी काफी अधिक है. उर्फी के सोशल मीडिया पर 50 लाख से अधिक फॉलोवर हैं. उर्फी की ड्रेस काफी स्टाइलिश और क्रिएटिव नजर आती है.

urfi Javed New Fashion of Photo dress

लोग अक्सर उनके फोटोज पर कमेंट कर पूछते हैं कि आखिर आपकी ड्रेस डिजाइन कौन करता है. कई दिग्गज लोग भी यह जानना चाहते हैं कि आखिर उर्फी ने किस फैशन डिजानइर को हायर किया हुआ है जो इतना क्रिएटिव ड्रेस बनाता है. लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि उर्फी के पास कोई डिजानइर नहीं है.

जी हां उर्फी भले ही बेहद पॉपुलर नाम बन गई हैं, लेकिन उनका अपना कोई पर्स्नल डिजाइनर नहीं है. उर्फी की ड्रेस को डिजायन करने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद उर्फी हैं.

Urfi Javed designer Name

एक बार उर्फी ने बातचीत में यह बताया था कि उनकी ड्रेस में जो क्रिएटिविटी दिखती ही वह उनके ही दिमाग की उपज होती है. वह बहुत ही क्रिएटिव हैं और हर किसी भी चीज से वह ड्रेस बना देती हैं.

उर्फी कहती हैं कि वह कुछ अलग दिखना चाहती हैं जिसमे किसी की मदद न ली जाए. ऐसे में वह खुद ही वे’स्ट कपड़ों और अन्य चीजों का स्तेमाल कर ड्रेस डिजाइन कर देती हैं. अपने भी जब उर्फी की कई फोटोज देखी होंगी तो उसको देखकर भी एक बार आपको अंदाजा हुआ होगा कि यह तो मामूली सी चीज से बनी ड्रेस है. कभी रस्सी तो कभी पि’न को जोड़कर वह अपनी ड्रेस बना लेती हैं. जो हर तरफ छा जाती है और इसी की वजह से उर्फी बेहद कम समय में चर्चित नाम बन गई.

Leave a Comment