CAA के खिलाफ शाहीन बाग़ में फिर शुरू हो सकता प्र’दर्शन, दिल्ली पुलिस को मिला अलर्ट

एक तरफ जहां देश में कोरोना का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. तो वहीं खबर आ रही है कि, लॉक डाउन में छूट मिलने के बाद दिल्ली (Women at shaheen bagh) में एक बार फिर CAA और NRC को लेकर धरना प्र’दर्शन शुरू हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को ऐसे अलर्ट मिले हैं जिसके बाद डीसीपी ने सभी अधिकारियों को आदेश जारी कर अलर्ट पर रहने को कहा है. बताया जा रहा है कि, पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से धरना प्र’दर्शन करने को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है.

शाहीन बाग़ में एक बार फिर महिलाएं शुरू कर सकती हैं प्र’दर्शन

जी हां कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच जहां लोग अपने अपने घरों में कैद हैं और सावधानियां बरत रहे हैं. इसी बीच अब खबर आई है कि, दिल्ली में एक बार फिर से प्र’दर्शन शुरू हो सकता है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को यह अलर्ट मिले हैं कि, शाहीन बाग में एक बार फिर महिलायें प्र’दर्शन (Women at shaheen bagh) करने के लिए जुटने वाली हैं. बताया जा रहा है की, पुलिस को जो अलर्ट मिला है उसके मुताबिक नॉर्थ दिल्ली के कुछ इलाकों में सीएए-एनआरसी के खिलाफ फिर से धरना-प्र’दर्शन शुरू हो सकते हैं. वहीं साउथ ईस्ट ज़़िले के शाहीन बाग और आसपास के कुछ संवे’दनशील इलाको में भी फोर्स तैनात की गई है.

वहीं इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि, शाहीन बाग में बुधवार की दोपहर कुछ महिलाएं सीएए के खिलाफ धरना शुरू करने पहुंची थीं. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें बुझाकर वापस भेज दिया। वहीं दिल्ली के और दूसरे इलाकों में भी प्र’दर्शनकारी जमा हो सकते हैं यह सूचना भी पुलिस को मिली है.

सोशल मीडिया के जरिये धरना शुरू करने की थी योजना

बताया जा रहा है कि पिछले तीन-चार दिनों से सोशल मीडिया पर धरना फिर से शुरू करने के बाबत मैसेज भेजे जा रहे थे। इतना ही नहीं व्हाट्सऐप ग्रुप में भी इस तरह का मैसेज चलाया जा रहा है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिर से शाहीन बाग में NRC और CAA के खिलाफ धरना-प्र’दर्शन शुरू किया जाए।

Leave a Comment