कोरोना वायरस को लेकर WWE स्टार ने कह दी बड़ी बात, बोले-भगवान ने लोगों को दी यह सजा

दुनिया भर में कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है. इसे प्रभाव से बचने के लिए लोग लगातार एहतियात बरत रहे हैं, लेकिन लोग इसके बढ़ते प्रभाव से काफी डरे भी हुए हैं. इन सब के बीच अब WWE स्टार हल्क होगन ने एक बड़ा ब्यान दिया है. हल्क का कहना है कि, यह महामारी भगवान द्वारा लोगों को दी गई एक सजा है. लोग आजकल पूजा नहीं करते जिसकी सजा भगवान ने सभी को दी है.

WWE स्टार बोले भगवान की पूजा न करने की सजा है कोरोना

दुनिया भर के करीब 200 देशों में कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा है. यही नहीं यह लगातार बढ़ता ही जा रहा है और बड़े-बड़े देश के राष्ट्राध्यक्ष भी इसके सामने घुटने टेक चुके हैं. इसके बढ़ते प्रभाव से लोग काफी डरे हुए हैं और ऐसे में लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. इसी बीच अब WWE स्टार (WWE star Hulk hogan) ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, यह भगावन द्वारा दी गई सजा है. लोगों ने आजकल भगवान को पूजंना बंद कर दिया है जिसकी वजा भगावन ने सभी को कोरोना के रूप में दी है.

WWE स्टार हलक होगन (Hulk Hogan) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर दुःख जताया है. हल्क ने कहा की इस संकट की घडी में कुछ भी काम नहीं आएगा, सभी को घर में रहकर भगवान की पूजा करनी होगी और प्राथना करना होगा। वह कहते हैं कि, लोगों ने पिछले काफी समय से भगवान को पूजना बंद कर दिया है जिसके कारण यह सजा मिली है. वहीं अब हल्क के इस पोस्ट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोगों ने कहा कि, भगवान को पूजने वाली बात आपकी सही है. लेकिन पूजा करना कोरोना से पार पाने का कोई उपाय नहीं है.

Leave a Comment