पहली ही PAN India फिल्म से सभी बड़े रिकॉर्ड तो’ड़ देने वाले रॉ’की भाई तो अब बड़े स्टार बन चुके हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं KGF स्टार यश की जो अब सिर्फ साउथ में नहीं बल्कि दुनिया भर में पहचान बना चुके हैं. उनकी फैन फॉलोविंग अब पूरे देश में हो गई है. लेकिन यश भी कई बॉलीवुड स्टार्स के दीवाने हैं.
इस बात का खुलासा खुद अभिनेता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में किया. यश जिस अभिनेता के फैन हैं वह कोई और नहीं बल्कि मशहूर स्टार नवाजुद्दीन हैं.

अब नवाज की एक्टिंग के क्या ही कहने हैं.. वह तो हर किसी के फेवरेट एक्टर हैं. जब बात आती है सीरियस एक्टिंग की तो उनसे उम्दा अभिनेता तो इंडस्ट्री में कोई है ही नहीं.
चाहे वो सलमान के साथ फिल्म ‘कि’क’ हो या फिर गणेश गाय’ तों’डे का किरदार दर्शक आज भी इन दृश्यों को भुला नहीं पाए हैं. अब यश तो अभी नए ही हैं एक तरह से, जोकि उन्होंने खुलकर एक बातचीत बताया कि वह नवाज के न सिर्फ फैन हैं. बल्कि उनके साथ फिल्म भी करना चाहते हैं.

यही नहीं उन्होंने नवाज की फिल्मों और उनकी एक्टिंग को लेकर काफी तारीफ की है जो अब चर्चा में बना हुआ है. दरअसल एक्टर ने बीते दिन एक इंटरव्यू में अभिनेता नवाजुद्दीन की प्रशंसा की और स्वीकार किया कि वह उनके साथ काम करना पसंद करेंगे.
दरअसल एंटरटेनमेंट वेबसाइट बॉलीवुड हं’गा’मा को दिए इंटरव्यू में जब एक्टर से सवाल किया गया कि वो किस बॉलीवुड अभिनेता के साथ काम करना चाहेंगे? तो यश ने कहा ‘नवाजुद्दीन एक बेहतरीन कलाकार हैं मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं.’

जाहिर है यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाये हैं. साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा तक हर तरफ रिकॉर्ड की लाइन लगा दी है. देशभर में इस फिल्म ने 900 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
वहीं वर्ल्ड वाइड लेवल पर करीब 1200 करोड़ का बिजनेस किया है. उधर बात करें नवाज की तो वह हिंदी सिनेमा का बड़ा नाम हैं. उनकी फिल्मों को इंटरनेशनल लेवल पर भी काफी सराहना मिली है.

एक्टर ने रमन राघव 2.0, मं’टो, गैं’ग्स ऑफ वा’से’पुर, मांझी द माउंटेन मैन, कि’क, रईस और मॉम जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है. लोग तो उनके इतने दीवाने हैं कि वह जिस उनके नाम पर ही फिल्म देखने चले जाते हैं.