देश में कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए लगाए गए लॉक डाउन की वजह से काफी परेशानी हुई. लॉक डाउन की वजह से सबसे अधिक प्रवासी मजदूर परेशान हुए और वह लगातार अन्य राज्यों से अपने गांव की ओर पलायन कर रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार के साथ ही प्रदेश सरकारें भी इनकी हर संभव मदद का करने के लिए पहल कर रही हैं. इसी बीच अब योगी सरकार (Yogi Government) ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार रोजाना 50 लाख लोगों को रोजगार देने की तैयारी कर रही है.
प्रतिदिन 50 लाख लोगों को रोजगार देगी योगी सरकार
गौरतलब है कि, लॉक डाउन के बाद से कई लोगों की नौकरी पर बात आ गई. वहीं दूसरे राज्यों में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों के सामने तो यह सबसे बड़ी परेशानी खड़ी हुई. वह अब पलायन कर अपने गांव की ओर लौट आये हैं. ऐसे में अब इन सभी के लिए प्रदेश में ही रोजगार मुहैया कराने की तैयारी चल रही है. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश की योग सरकार (Yogi Government) अब रोजाना 50 लाख लोगों को नौकरी देने की तैयारी कर रही है. हाल ही में सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ एक बैठक में कहा- इस महीने के अंत तक हम लगभग एक करोड़ से अधिक ऐसे रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाएं जिससे हर नागरिक को रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा रोज़गार सृजन का एक बड़ा माध्यम बन सकता है. 23 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम प्रतिदिन 50 लाख लोगों को रोजगार दे सकें.
सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान समय में सबसे बड़ा कार्य है कि हम अधिक से अधिक लोगों को रोज़गार उपलब्ध करवाएं और ऐसा तब ही संभव हो पाएगा, जब प्रत्येक ग्राम रोजगार सेवक पूरी मज़बूती के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाहन करेगा. ऐसे में अब योगी सरकार (Yogi Government) बड़े पैमाने पर बाहर से आये लोगों को रोजगार देने की पूरी तैयारी कर रही है और इन सभी को प्रदेश में ही अलग-अलग जगहों पर रोजगार मिलेगा।