योगी सरकार का बड़ा फैसला, सभी घरों से हटाए जाएंगे बिजली के चा’इनीज मीटर

देश में ची’न का वि’रोध ते’ज होता जा रहा है. हर तरफ से बस एक ही आवा’ज उठ रही है कि, चा’इनीज सामा’न का पू’र्ण ब’हिष्का’र करो. इसी बीच अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) ने सबसे बड़ा फैसला लेते हुए नया आदेश पास कर दिया है. इसमें कहा गया है कि, अब घरों में लगने वाले चा’इनी’ज मीटर अब ह’टाए जाएंगे। इनकी जगह पर दूसरे मीटर लगेंगे।

ची’न के वि’रोध में सीएम योगी का बड़ा फैसला

गौरतलब है कि, गलवान घाटी में हुई घ’टना के बाद से देश के लोगों में का’फी गु’स्सा देखने को मिल रहा है. इसी बीच अब उत्तर प्रदेश में ची’न का बहि’ष्का’र करने को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. दरअसल यूपी में अब सभी घरों में ची’न में बने बिजली के मी’टर (Yogi government) हटाए जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगी सरकार ने राज्य उपभोक्ता परिषद की शि’कायत के बाद ये फैसला लिया गया है.

यही नहीं इस दौरान मीटर के अलावा कई और चा’इनीज चीजों पर रो’क लगाने की बात कही गई है. इसमें मीटर के अलावा ची’न निर्मित बि’लजी उ’पकर’णों पर भी रोक लगा दी गई है. बताया जा रहा है कि, यूपी के गोरखपुर में लगे 15 हजार ची’नी मीटर हटाए जाएंगे. इसके साथ मीटर, उप’करण आगे प्रयोग में ना लाने के निर्देश भी दिए गए हैं. ऊर्जा मंत्री ने समीक्षा बैठक में निर्देश जारी किए हैं. अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट के तहत यूपी में ची’न के बिजली उ’पकर’णों का इस्तेमाल हो रहा था, लेकिन राज्य सरकार ने इसपर रोक लगा दी है.

Leave a Comment