चीन की ह’रकत से देश के युवाओं में आ’क्रोश, कहा- सरकार सेना की खुली भर्ती करे, हम तैयार हैं

LAC पर अब भारत और ची’न के बीच तना’तनी बढ़ गई है. जिस तरह से उसने पीछे हटने की बात कहकर भारतीय सेना (Indian army) पर ह’मला किया है उससे उसके मन’सूबे साफ नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब इस घ’टना से देश के युवाओं में भी का’फी ना’राजगी देखने को मिल रही है. लोग सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच कुछ यूजर्स (Youth of India) ने सरकार से मांग की है कि, वह सेना की खु’ली भ’र्ती शुरू करें हम भारतीय सेना के साथ हैं.

देश का युवा बो’ले- खुली भर्ती करे सरकार हम देश सेवा के लिए तैयार

जाहिर है पिछले काफी समय से LAC पर लद्दाख के पास ची’न और भारतीय सेना (Indian army) आमने सामने थी. लेकिन दोनों के बीच कुछ ह’लच’ल नहीं हो रही थी. लेकिन इस बीच ची’नी सेना ने पीछे हटने की बात कहकर अचा’नक ह’मला कर दिया।

इस घ’टना में दोनों देशों की सेना के जवान श’हीद हुए. वहीं अब देश के लोगों (Youth of India) में चीन के प्रति का’फी गु’स्सा देखने को मिल रहा है. लोग सोशल मीडिया पर लगातार अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच एक यूजर ने कहा- मैं सरकार से मांग करता हूं कि, वह सेना की खुली भर्ती शुरू करें.. हम देश सेवा के लिए तैयार हैं.

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- अब समय आ गया है ची’न को जवाब देना का. दरअसल लोगों ने यह बात निर्देशक राज के ट्वीट का समर्थन करते हुए लिखी है. राज ने लिखा था कि, मैं देश के लिए कलम छो’ड़कर बं’दूक उ’ठाने में वक्त नहीं लगाऊंगा। वहीं अब लोगों ने भी समर्थन करते हुए कहा कि, हम देश की सेना (Indian army) के साथ हैं.

Leave a Comment