इस साल रिलीज होने वाली सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों में से एक सिंघम अगेन काफी चर्चा में है. फिल्म की शूटिंग भी चल रही है. उधर अब खबर सामने आई है की फिल्म का आखरी शेड्यूल अब अर्जुन कपूर के साथ अजय शूट करेंगे. जाहिर है इस फिल्म में अर्जुन विलेन बनकर सिंहम से भिड़ने वाले हैं और यह देखकर हर कोई चौंक गया था. तो आइये बताते हैं किस शहर में फिल्म का फाइनल शेड्यूल शूट होने जा रहा है.
अजय और अर्जुन कपूर मुंबई में शूट करेंगे सिंघम 3
जी हां रोहित शेट्टी की सबसे बड़ी कॉप फ्रेंचाइज फिल्म सिंघम का तीसरा पार्ट इस साल रिलीज होने वाला है. फिल्म की हाइप और दर्शकों में अजय को फिर से बाजीराव के दमदार रोल में देखने का क्रेज काफी ज्यादा है. लेकिन इस साल सबसे बड़ी और महा चर्चित फिल्म पुष्पा भी आ रही है जिसके कारन सिंघम पर असर पर सकता है.
इधर खबर आई है की अब मुंबई में अजय देवगन और अर्जुन कपूर का फाइट सीक्वेंस मंबई में रोहित शेट्टी शूट करने वाले हैं. इसके लिए बड़ा सेट बनाया गया है और कई एक्शन एयर स्टंट डायरेक्टर के साथ यह फिल्माया जाएगा. यह फिल्म का सबसे धांसू और एंडिंग सीन होगा जिसमे दोनों में से किसकी जीत होगी यह पता चलेगा.
यह भी पढ़ें: बड़ा खुलासा: Salman की इस फिल्म को देखने के बाद Rohit Shetty को आया था Singham बनाने का आइडिया
सिंघम 3 स्टार कास्ट और रिलीज डेट
बात करें फिल्म की, तो इस बार रोहित ने इसे सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए पूरा जोर लगाया है. फिल्म में करीब 12 बड़े नाम जुड़े हैं. इसमें अजय देवगन, अक्षय, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, दीपिका, करीना, कियारा, बॉबी, निकेतन धीर समेत कई अन्य एक्टर्स का कैमिय और स्पोर्टिंग रोल में दिखेंगे. फिल्म १५अगसत को रिलीज होनी को डिसाइड थी. लेकिन इस दिन पुष्पा की सुनामी आ रही है. ऐसे में रोहित फिल्म को दीवाली पर रिलीज कर सकते हैं.